latest-newsजयपुरराजस्थान

जयपुर में विधायक और रोडवेज चीफ मैनेजर के बीच बहस

जयपुर में विधायक और रोडवेज चीफ मैनेजर के बीच बहस

मनीषा शर्मा। जयपुर के आदर्श नगर विधायक रफीक खान और राजस्थान रोडवेज के मुख्य प्रबंधक (चीफ मैनेजर) राकेश राय के बीच ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रोडवेज बस स्टैंड की जमीन को लेकर जमकर बहस हो गई। विवाद उस समय हुआ जब रोडवेज प्रबंधन ने बस स्टैंड की जमीन पर बनी अवैध राह को बंद करवाने की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान विधायक और रोडवेज चीफ मैनेजर में तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

बस स्टैंड शिफ्ट होने से बढ़ा विवाद

जयपुर में नारायण सिंह सर्किल स्थित बस स्टैंड को ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट किया जा रहा है। 1 अप्रैल 2025 से दिल्ली जाने वाली सभी बसें ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड से संचालित होंगी। रोडवेज मुख्यालय ने इस नए बस स्टैंड की सुरक्षा के लिए चारदीवारी निर्माण का कार्य शुरू किया, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया।

दरअसल, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रोडवेज बस स्टैंड की जमीन से सटी कॉलोनियों के लोगों ने वहां से अवैध रूप से रास्ता बना रखा था। जब रोडवेज प्रशासन ने इस रास्ते को बंद करने के लिए दीवार खड़ी की तो कॉलोनीवासियों ने विधायक रफीक खान से शिकायत कर दी।

विधायक और रोडवेज अधिकारी में बहस

विधायक रफीक खान मौके पर पहुंचे और रोडवेज अधिकारियों से बातचीत करने लगे। इसी दौरान चीफ मैनेजर राकेश राय ने कहा कि यह सरकारी जमीन है और इसे अतिक्रमण मुक्त कराना जरूरी है। इस पर विधायक नाराज हो गए और उन्होंने कहा, “आवाज नीचे रखकर बात करो, तमीज से बात करो।”

विवाद इतना बढ़ गया कि कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। रोडवेज कर्मचारियों ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया और आरोप लगाया कि विधायक अतिक्रमणकारियों का समर्थन कर रहे हैं।

रोडवेज कर्मचारियों ने जताई आपत्ति, दी आंदोलन की चेतावनी

इस घटना के बाद भारतीय मजदूर संघ से जुड़े रोडवेज कर्मचारी संगठनों ने विधायक के रवैये की कड़ी आलोचना की। राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फेडरेशन और सेवानिवृत्त कर्मचारी महासंघ ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि निगम की जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है और रोडवेज प्रशासन इस पर कार्रवाई कर रहा है।

फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा, “अगर रोडवेज की जमीन को अवैध रूप से कब्जाने की कोशिश जारी रही तो कर्मचारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।”

रोडवेज चीफ मैनेजर ने दी सफाई

रोडवेज के मुख्य प्रबंधक राकेश राय ने इस पूरे विवाद पर सफाई देते हुए कहा, “मैं किसी से अभद्रता नहीं करता। वहां काफी शोर था, इसलिए मेरी आवाज ऊंची लगी होगी। बाद में मुझे पता चला कि वो स्थानीय विधायक हैं। मेरा उद्देश्य केवल सरकारी आदेशों का पालन करना है।”

उन्होंने आगे बताया कि 1 अप्रैल से ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू होगा। ऐसे में वहां निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। बस स्टैंड के बीच से कॉलोनी का रास्ता निकलना सुरक्षित नहीं है, इसलिए उसे बंद किया गया है।

सरकार से हस्तक्षेप की मांग

रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार से इस मामले में दखल देने की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि अगर जल्द ही इस विवाद का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading