शोभना शर्मा। अजमेर में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। संगठन के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा होकर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन की महाराणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के नाम ज्ञापन सौंपकर सपा सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
सांसद की टिप्पणी पर आक्रोश
विश्व हिंदू परिषद अजमेर के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन ने राष्ट्रीय गौरव महाराणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर न केवल एक जाति विशेष, बल्कि संपूर्ण राष्ट्र की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस टिप्पणी से देशभक्तों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
उन्होंने बताया कि महाराणा सांगा का इतिहास बलिदान और राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने देश की रक्षा के लिए 80 से अधिक घाव सहे और फिर भी अपने राज्य और स्वाभिमान की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहे। ऐसे महान योद्धा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना राष्ट्र विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
जातीय विद्वेष फैलाने का आरोप
अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ने कहा कि सपा सांसद द्वारा यह बयान जातीय विद्वेष फैलाने और राष्ट्र की अखंडता को ठेस पहुंचाने की एक सोची-समझी साजिश है। उन्होंने इस बयान को अक्षम्य अपराध करार दिया और मांग की कि सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो।
विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि ऐसे बयान समाज में टकराव और वैमनस्य उत्पन्न कर सकते हैं। इसलिए, रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की मांग की गई है।
उपराष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
VHP कार्यकर्ताओं ने अजमेर के जिला कलेक्टर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस विषय पर संज्ञान नहीं लेती, तो संगठन देशभर में उग्र प्रदर्शन करेगा।
अध्यक्ष ने कहा कि महाराणा सांगा जैसे वीर महापुरुषों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद और हिंदू समाज ऐसे बयानों का पुरजोर विरोध करेगा और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
समाज में बढ़ते विरोध के स्वर
इस विवादित टिप्पणी के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी विरोध शुरू हो चुका है। देशभर में लोग महाराणा सांगा के सम्मान की रक्षा के लिए सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रदर्शन सिर्फ अजमेर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे राष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जाएगा ताकि भविष्य में कोई भी नेता इस प्रकार के बयान देने की हिम्मत न कर सके।