latest-newsजयपुरराजस्थान

पेपर लीक कांड में पूर्व कांग्रेसी पार्षद गिरफ्तार, 7 उम्मीदवारों से की थी डील

पेपर लीक कांड में पूर्व कांग्रेसी पार्षद गिरफ्तार, 7 उम्मीदवारों से की थी डील

मनीषा शर्मा।   राजस्थान में वनरक्षक भर्ती 2020 की परीक्षा के पेपर लीक मामले में कांग्रेस के पूर्व पार्षद नरेश देव उर्फ एनडी सारण को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गिरफ्तार कर लिया है। एसओजी के अनुसार, नरेश देव ने 6-6 लाख रुपए लेकर 7 उम्मीदवारों को पेपर मुहैया कराया था। एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि इस केस में पहले से गिरफ्तार कंवराराम जाट ने पूछताछ में एनडी सारण का नाम लिया था। इसके बाद एसओजी की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी।

बाड़मेर से गिरफ्तार हुआ पूर्व पार्षद, छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुका

गुरुवार शाम को एसओजी की टीम ने नरेश देव सारण को बाड़मेर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। नरेश देव बाड़मेर के राजकीय कॉलेज का छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुका है। इस केस में एसओजी अब तक कुल 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और मुख्य मास्टरमाइंड सहित कई अन्य की तलाश जारी है।

कैसे हुआ पेपर लीक? पूरी कहानी

वनरक्षक भर्ती परीक्षा 13 नवंबर 2022 को दो पारियों में आयोजित हुई थी। इस पेपर लीक की पूरी साजिश इस तरह से रची गई: मास्टरमाइंड हरीश बाड़मेर से पेपर लेकर आया था। परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को सॉल्वड पेपर घर और होटल में हल कराए गए। एनडी सारण ने 7 उम्मीदवारों से 6-6 लाख रुपए लिए और उन्हें उदयपुर भेजा। उदयपुर में कंवराराम और जबराराम जाट ने अभ्यर्थियों को सॉल्वड पेपर पढ़ाया। अभ्यर्थियों को सांवरमल जाट के घर ले जाया गया, जहां उन्होंने प्रिंटेड सॉल्वड पेपर से उत्तर याद किए।

पेपर लीक केस का खुलासा कैसे हुआ?

28 जून 2024 को बांसवाड़ा के शास्त्रीनगर निवासी प्रवीण मालवीय की गिरफ्तारी से पूरे रैकेट का पर्दाफाश हुआ। प्रवीण ने बताया कि VDO सकन खड़िया, हरीश सारण और JEN अभिमन्यु सिंह ने पेपर लीक की साजिश रची थी। पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए पेपर लीक में शामिल कई बड़े नामों की जानकारी जुटाई। 12 मार्च 2025 को गिरफ्तार कंवराराम जाट ने पूछताछ में एनडी सारण का नाम लिया।

कैसे रची गई थी पूरी साजिश?

पहली पारी का पेपर बांसवाड़ा के होटल ब्लू मून में हल कराया गया। दूसरी पारी का पेपर प्रवीण के घर शास्त्रीनगर (बांसवाड़ा) में हल हुआ। हरीश और अभिमन्यु ने उम्मीदवारों को पेपर सॉल्व करवाया। VDO सकन खड़िया पूरे नेटवर्क को कोऑर्डिनेट कर रहा था।

मुख्य आरोपी और फरार अपराधी

  • हरीश (मास्टरमाइंड) – पेपर लेकर आया था

  • कंवराराम जाट – गिरफ्तार

  • जबराराम जाट – फरार, पुलिस तलाश में

  • सांवरमल जाट – उदयपुर में उम्मीदवारों को पेपर पढ़ाया

  • VDO सकन खड़िया – मुख्य कोऑर्डिनेटर

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading