शोभना शर्मा, अजमेर । राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट के 4 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। RPSC सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 24 मार्च से 22 अप्रैल 2025 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारियां RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। परीक्षा की तिथि और स्थान के बारे में आगे सूचित कर दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें और विज्ञापन में दी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।