latest-newsअजमेरक्राइमराजस्थान

दोस्त ने 4 लाख नहीं लौटाए, कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या

दोस्त ने 4 लाख नहीं लौटाए, कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या

मनीषा शर्मा, अजमेर ।  नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के बुबानिया गांव में 28 वर्षीय युवक राहुल उर्फ छगन रैगर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने दोस्त और बजाज फाइनेंस के तीन रिकवरी एजेंटों पर उसे प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुई। राहुल ने अपने कमरे में मफलर का फंदा लगाकर पंखे से लटककर जान दे दी। जब परिवार वालों को घटना की जानकारी मिली, तो पड़ोसियों ने उसे नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, लगाए गंभीर आरोप

राहुल के भाई सुनील कुमार ने जब उसका मोबाइल चेक किया, तो उसमें एक वीडियो मिला। वीडियो में राहुल ने कहा कि वह लोन लेने के कारण बहुत परेशान है। उसने आरोप लगाया कि नसीराबाद के मनीष सावन, किशनगढ़ के पवन गुर्जर और एक अन्य व्यक्ति देवा गुर्जर (तीनों बजाज फाइनेंस के रिकवरी एजेंट) ने उसे काफी प्रताड़ित किया। राहुल ने अपने दोस्त दीपक वैष्णव का भी नाम लिया और कहा कि उसी की वजह से उसने लोन लिया था और अब वह 4 लाख रुपए लौटाने से इनकार कर रहा है। इस वजह से उसकी ज़िंदगी बर्बाद हो गई और वह आत्महत्या करने को मजबूर हुआ।

पिता ने लगाए रिकवरी एजेंटों पर टॉर्चर के आरोप

राहुल के पिता कैलाशचंद ने कहा कि उनके बेटे को लोन वसूलने वालों ने इतना टॉर्चर किया कि उसने यह कदम उठाने का फैसला कर लिया। उन्होंने पुलिस से मांग की कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

पुलिस जांच में जुटी

SHO अशोक बिस्सु ने बताया कि राहुल के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की भूमिका की पड़ताल कर रही है और जल्द ही जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading