शोभना शर्मा। भारतीय रेलवे के प्रतिष्ठित 69वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह के लिए विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। इस बार के पुरस्कारों में अजमेर मंडल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कुल 30 में से 15 पुरस्कार अपने नाम किए हैं, जिससे यह उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) में शीर्ष स्थान पर रहा। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए मंडल रेल प्रबंधक (DRM) राजू भूतड़ा ने “टीम अजमेर” को बधाई दी और इस सफलता को पूरे मंडल के लिए गर्व का क्षण बताया।
समारोह का आयोजन 27 फरवरी 2025 को जयपुर में किया जाएगा, जहां उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ द्वारा विजेता मंडलों और विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
अजमेर और जोधपुर को संयुक्त रूप से कई पुरस्कार
इस बार की पुरस्कार सूची में अजमेर और जोधपुर मंडल को संयुक्त रूप से कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं। इससे दोनों मंडलों की रेल सेवाओं की गुणवत्ता, संरचना, पर्यावरण संरक्षण और अन्य तकनीकी पहलुओं में उनकी उत्कृष्टता को मान्यता मिली है।
अजमेर मंडल द्वारा जीते गए प्रमुख पुरस्कारों में शामिल हैं:
वाणिज्य टिकट चेकिंग अर्निंग कप – अजमेर मंडल (हेमंत कुमार, डिप्टी सीटीआई)
कंस्ट्रक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर शील्ड – अजमेर-II कंस्ट्रक्शन यूनिट
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शील्ड – अजमेर मंडल
सिविल इंजीनियरिंग शील्ड – अजमेर मंडल
एनवायरमेंट मैनेजमेंट शील्ड – अजमेर मंडल
मैकेनिकल (कैरिज एंड वैगन) शील्ड – अजमेर और जोधपुर मंडल (संयुक्त रूप से विजेता)
श्रेष्ठ वर्कशॉप शील्ड – अजमेर लोको एंड वैगन वर्कशॉप और जोधपुर वर्कशॉप (संयुक्त विजेता)
श्रेष्ठ रखरखाव अस्पताल शील्ड – अजमेर और बीकानेर मंडल (संयुक्त रूप से)
कंप्रेहेंसिव हेल्थ केयर शील्ड – अजमेर मंडल
ट्रैफिक ट्रांसपोर्टेशन शील्ड – अजमेर और बीकानेर मंडल (संयुक्त रूप से)
राजभाषा शील्ड – अजमेर वर्कशॉप और जयपुर मंडल (संयुक्त रूप से)
सिक्योरिटी शील्ड – अजमेर और जोधपुर मंडल (संयुक्त रूप से)
स्टोर्स शील्ड – जनरल स्टोर डिपो, अजमेर
स्टोर डिपो शील्ड – जनरल स्टोर डिपो अजमेर और स्टोर डिपो बीकानेर (संयुक्त रूप से)
सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन शील्ड – अजमेर मंडल
अजमेर मंडल की सफलता के पीछे कारण
अजमेर मंडल की इस शानदार सफलता के पीछे कई कारण हैं। मंडल ने रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, परिचालन दक्षता, सुरक्षा, पर्यावरण प्रबंधन और वाणिज्यिक सेवाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है।
टिकट चेकिंग में उत्कृष्टता – वाणिज्य विभाग द्वारा प्रभावी टिकट चेकिंग से रेलवे की कमाई में बढ़ोतरी हुई है।
कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर – निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता और समय पर परियोजनाओं को पूरा करने की वजह से मंडल को यह सम्मान मिला।
पर्यावरण प्रबंधन – रेलवे परिसरों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मंडल ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
सुरक्षा उपायों में सुधार – रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन के कारण सिक्योरिटी शील्ड प्राप्त हुई।
राजभाषा संवर्द्धन – हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने में अजमेर वर्कशॉप और जयपुर मंडल ने संयुक्त रूप से बेहतरीन कार्य किया है।
27 फरवरी को जयपुर में होगा सम्मान समारोह
69वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह का आयोजन 27 फरवरी 2025 को जयपुर में होगा। इस कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ प्रमुख अतिथि होंगे, जो सभी विजेता अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे।
इस अवसर पर विभिन्न मंडलों के वरिष्ठ अधिकारी, सम्मानित कर्मचारी और रेलवे के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। समारोह में रेलवे कर्मचारियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की जाएगी और उन्हें प्रेरित करने के लिए उनके योगदान को विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।