मनीषा शर्मा। जयपुर में अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। डीएसटी ईस्ट (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) ने रामनगरिया और एयरपोर्ट थाना इलाकों में छापेमारी कर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार करने वाले दो लोगों को पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने मौके से कुल 30 गैस सिलेंडर, गैस भरने की मोटर और वजन तोलने की मशीन जब्त की।
जयपुर डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों से व्यावसायिक सिलेंडरों में गैस ट्रांसफर कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दो जगहों पर छापा मारा और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
रामनगरिया इलाके में बड़ी कार्रवाई, 22 सिलेंडर जब्त
रामनगरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने 19 वर्षीय रोहिताश विश्नोई को अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हुए पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से एक वजन तोलने की मशीन, गैस भरने की मोटर और कुल 22 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए। इनमें 17 भरे हुए थे और 5 खाली थे।
रोहिताश विश्नोई, जो जोधपुर जिले के लोहावट गांव का निवासी है, अवैध तरीके से गैस रिफिलिंग का कारोबार कर रहा था। उसके खिलाफ रसद विभाग के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया।
एयरपोर्ट थाना इलाके में दूसरी कार्रवाई, 8 सिलेंडर जब्त
पुलिस ने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में दूसरी कार्रवाई करते हुए रामस्वरूप नायक को गिरफ्तार किया। रामस्वरूप नायक, जो बीकानेर जिले के सैरूरा गांव का निवासी है, को गैस रिफिलिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
पुलिस को यहां से एक वजन तोलने की मशीन, एक गैस भरने की मोटर और कुल 8 गैस सिलेंडर मिले। इनमें 6 भरे हुए थे और 2 खाली थे। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर रसद विभाग के तहत मामला दर्ज कर लिया।
डीएसटी ईस्ट टीम ने संभाली कार्रवाई
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में डीएसटी ईस्ट टीम की अहम भूमिका रही। हेड कांस्टेबल तुलसीराम के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल राजेश, विजय सिंह, धर्मेंद्र, हेमंत, हरूराम, उदय सिंह और देवेंद्र ने छापेमारी को सफल बनाया।
अवैध गैस रिफिलिंग पर पुलिस की कड़ी नजर
डीसीपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कि जयपुर में अवैध गैस रिफिलिंग के मामलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध रूप से इस्तेमाल करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे बड़े हादसे होने का भी खतरा रहता है। इस तरह के मामलों में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
अवैध गैस रिफिलिंग से खतरा क्यों?
अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार बेहद खतरनाक होता है। बिना किसी सुरक्षा उपायों के गैस ट्रांसफर करने से गैस रिसाव और विस्फोट जैसी घटनाएं हो सकती हैं। कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां अवैध गैस रिफिलिंग के चलते बड़े हादसे हुए हैं।
घरेलू गैस सिलेंडर केवल घरेलू उपयोग के लिए होते हैं और इन्हें व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल करना गैरकानूनी है। इसके बावजूद, कई लोग इसे अवैध रूप से बेचकर मोटा मुनाफा कमाने में लगे रहते हैं। जयपुर में पकड़े गए दोनों आरोपी भी इसी तरह का कारोबार चला रहे थे।
आगे क्या होगा?
जयपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस तरह के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाई जाएगी। अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को कानून के तहत सजा दिलाई जाएगी। पुलिस और रसद विभाग मिलकर ऐसे मामलों पर लगातार नजर रख रहे हैं।