मनीषा शर्मा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान के अजमेर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के विरोध को निरर्थक बताते हुए कहा कि उनका विरोध केवल विरोध करने के लिए है, जिसमें जनता का कोई भला नहीं। उन्होंने केंद्र और राजस्थान सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए इसे विकसित भारत की आधारशिला बताया।
केंद्र और राजस्थान का बजट जनता के हित में – दुष्यंत गौतम
दुष्यंत गौतम ने कहा कि भारत सरकार और राजस्थान सरकार का बजट आम जनता के विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार है, जो हर सुविधा को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा, “यह बजट किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए तैयार किया गया है। यह बजट केवल एक साल के लिए नहीं, बल्कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।”
उन्होंने कहा कि इस बजट में आंतरिक और बाहरी सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और सामाजिक कल्याण से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता दी गई है। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है और यह बजट उसी दिशा में उठाया गया कदम है।
प्रधानमंत्री मोदी को विश्व स्तर पर मिला सम्मान
दुष्यंत गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें 22 देशों का सर्वोच्च सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का वैश्विक स्तर पर प्रभाव इस बात का प्रमाण है कि भारत की अर्थव्यवस्था और कूटनीति किस तरह मजबूत हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए निवेश प्रयासों का असर इस बजट में भी देखने को मिला है। उन्होंने कहा, “भारत को वैश्विक निवेश का हब बनाने की दिशा में यह बजट एक अहम कदम है। देश में तेजी से विदेशी निवेश आ रहा है, जो अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाएगा।”
राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के विरोध को बताया दिशाहीन
राजस्थान विधानसभा में चल रहे कांग्रेस के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि कांग्रेस बिना किसी उद्देश्य के विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा सत्र में भी इसी तरह का विरोध किया था और अब राज्य में भी वही कर रही है।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस का विरोध केवल विरोध करने के लिए है। उनके पास न कोई स्पष्ट रणनीति है और न ही कोई उद्देश्य। वे न तो खुद कारण जानते हैं और न ही जनता को बता सकते हैं कि वे किसके लिए विरोध कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा हमेशा चर्चा के लिए तैयार रहती है, लेकिन कांग्रेस केवल नकारात्मक राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता के हित में काम करना चाहिए, लेकिन वे केवल राजनीतिक बयानबाजी में ही उलझे हुए हैं।
डबल इंजन सरकार से राजस्थान को फायदा
दुष्यंत गौतम ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य में विकास कार्यों को गति मिली है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का फायदा राजस्थान को मिल रहा है और अब राज्य में जनता के हित में योजनाओं को लागू किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “राजस्थान को भाजपा सरकार के नेतृत्व में तेजी से विकास की ओर ले जाया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर जनता को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही हैं।”
बजट पर जनता की सकारात्मक प्रतिक्रिया
दुष्यंत गौतम ने कहा कि जनता इस बजट से खुश है और इसे समर्थन दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पेश किए गए इस बजट को हर वर्ग से सराहना मिल रही है।
उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं बल्कि देश को आगे बढ़ाना है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।”