मनीषा शर्मा। राजस्थान के ब्यावर जिले के बिजयनगर में एक बेहद गंभीर अपराध के खुलासे के बाद पूरे राज्य में गुस्से की लहर दौड़ गई है। एक प्राइवेट स्कूल की छात्राओं के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आने के बाद अजमेर, ब्यावर और भीलवाड़ा जिलों में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों ने बाजार बंद कर प्रशासन पर दबाव बनाया है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।
राज्यपाल का सख्त बयान: “ईंट का जवाब पत्थर से देंगे”
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने इस घटना को लेकर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “क्या हिंदूवादी संगठन से जुड़ना गुनाह है? अब ऐसा नहीं चलेगा। अगर कोई हमें टारगेट करेगा तो हम भी जवाब देंगे।” उनके इस बयान से पूरे प्रदेश में हलचल मच गई है।
घटना का पूरा विवरण: कैसे हुआ घिनौना अपराध?
15 फरवरी को यह मामला सामने आया जब एक प्राइवेट स्कूल की छात्राओं के साथ रेप और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने की खबर मिली। पीड़ित छात्राओं के परिवारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि इन लड़कियों को जबरन इस्लामिक धर्मांतरण के लिए विवश किया जा रहा था।
पुलिस की कार्रवाई: 11 आरोपी पकड़े गए
इस गंभीर मामले में पुलिस ने अब तक 11 आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें से 8 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और 3 नाबालिगों को डिटेन किया गया है। मुख्य आरोपी पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को 23 फरवरी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची:
हकीम कुरैशी (पूर्व पार्षद) – सहयोग देने का आरोप
श्रवण (कैफे संचालक), करीम और आशिक – सात दिन के रिमांड पर
लुकमान उर्फ सोहेब (20), सोहेल मंसूरी (19), रिहान मोहम्मद (20) और अफराज (18) – पांच दिन के रिमांड पर
तीन नाबालिग आरोपी – बाल सुधार गृह में भेजे गए
तीन जिलों में उबाल: पुलिस हाई अलर्ट पर
अजमेर, ब्यावर और भीलवाड़ा में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बाजार बंद हैं और जगह-जगह धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए।
बंद का असर:
ब्यावर के मुख्य बाजार, श्रद्धानंद बाजार, पाली बाजार, महावीर बाजार, अग्रसेन बाजार और अन्य व्यापारिक केंद्र पूरी तरह बंद
अजमेर जिले के केकड़ी, भिनाय और भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में व्यापारिक गतिविधियां ठप
बंद के कारण यातायात भी प्रभावित रहा, स्कूलों और मेडिकल सेवाओं को इससे अलग रखा गया
ब्यावर में कड़ी सुरक्षा, पांच थानों की पुलिस तैनात
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए ब्यावर में पांच थानों की पुलिस तैनात की गई है। आसपास के क्षेत्रों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। पुलिस अधीक्षक (SP) राजेश कसाना और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा हालात पर नजर रखे हुए हैं।
प्रदर्शनकारियों की मांग: आरोपियों को जल्द मिले फांसी
ब्यावर के चांग गेट पर सभी समाजों के लोगों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। यहां से एक आक्रोश रैली निकाली गई, जो मुख्य बाजारों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। वहां प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।
भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में भी बंद का व्यापक असर:
भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर बंद का आयोजन किया गया। महाराजा पैलेस हुरड़ा रोड से रैली निकाली गई और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।अजमेर के केकड़ी और बघेरा में भी उग्र प्रदर्शन:
केकड़ी और बघेरा कस्बे में भी बाजार पूरी तरह बंद रहे। बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और आक्रोश रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
विहिप और बजरंग दल ने करवाया बंद
नसीराबाद (अजमेर) में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के आह्वान पर बंद रखा गया। सभी बाजारों की दुकानें व्यापारियों ने स्वेच्छा से बंद रखीं। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: आरोपी का अवैध निर्माण हटाया
मुख्य आरोपी सोहेल के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर पालिका ने उसके मकान के सामने बने अवैध चबूतरे को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा सरकारी जमीन पर बने कब्रिस्तान के दो में से एक गेट को सील कर दिया गया।