latest-newsअजमेरअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदौसाराजस्थानसीकर

1 अप्रैल से शुरू होगा जयपुर का भांकरोटा फ्लाईओवर

1 अप्रैल से शुरू होगा जयपुर का भांकरोटा फ्लाईओवर

मनीषा शर्मा। जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण में देरी पर राजस्थान हाईकोर्ट ने एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए स्पष्ट आदेश दिया कि फ्लाईओवर का काम हर हाल में 1 अप्रैल 2025 तक पूरा किया जाए।

हाईकोर्ट ने जयपुर-अजमेर हाईवे पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर भी नाराजगी जाहिर की और एनएचएआई को दो हफ्तों के भीतर ट्रैफिक डायवर्जन का एक्शन प्लान पेश करने के निर्देश दिए हैं।

कोर्ट ने जताई नाराजगी, अधिकारियों को किया तलब

फ्लाईओवर निर्माण में देरी को लेकर हाईकोर्ट पहले भी चिंता जता चुका है। जस्टिस इंद्रजीत सिंह और जस्टिस विनोद कुमार भारवानी की बेंच ने इस मामले में एनएचएआई के अधिकारियों को तलब किया था और पूछा था कि आखिर कब तक फ्लाईओवर का निर्माण पूरा होगा।

कोर्ट ने कहा कि फ्लाईओवर का काम पूरा नहीं होने से रोज़ाना हजारों वाहन जाम में फंसते हैं। इससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, वाहनों के डायवर्जन की कोई उचित व्यवस्था भी नहीं की गई, जिससे हाईवे पर ट्रैफिक की समस्या लगातार बनी हुई है।

एनएचएआई ने मांगी मोहलत, कोर्ट ने दी डेडलाइन

बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान एनएचएआई के अधिकारियों ने कोर्ट से 3 महीने की मोहलत मांगी, लेकिन कोर्ट ने इसे सख्ती से खारिज कर दिया और कहा कि फ्लाईओवर 1 अप्रैल 2025 तक हर हाल में शुरू हो जाना चाहिए।

इसके साथ ही, कोर्ट ने हाईवे पर अतिक्रमण हटाने को लेकर भी आदेश दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि हाईवे की चौड़ाई 48 मीटर होनी चाहिए और सर्विस रोड को भी पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जाना चाहिए।

ट्रैफिक डायवर्जन और अतिक्रमण पर मांगा एक्शन प्लान

कोर्ट ने एनएचएआई को निर्देश दिए कि वे ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर 2 हफ्तों के भीतर एक ठोस योजना कोर्ट में पेश करें। इसके अलावा, कमला नेहरू नगर फ्लाईओवर की चौड़ाई और सर्विस रोड पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर भी शपथ पत्र जमा करने को कहा गया है।

हाईकोर्ट ने एनएचएआई और जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) को 17 फरवरी तक शपथ पत्र देकर हाईवे के अतिक्रमण की पूरी जानकारी देने के आदेश दिए हैं।

फ्लाईओवर का निर्माण जुलाई में पूरा होना था, लेकिन अब तक अधूरा

याचिकाकर्ता के एडवोकेट कमलेश रोज, धर्मेंद्र चौधरी और सीमा रोज ने कोर्ट को बताया कि जयपुर-अजमेर हाईवे पर एनएचएआई ने 10 फ्लाईओवर बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया था, जिनमें से जयपुर की ओर के दो फ्लाईओवर अब तक पूरे नहीं हुए हैं।

भांकरोटा में बन रहे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जुलाई-अगस्त 2024 में पूरा होना था, लेकिन अभी तक आधा भी पूरा नहीं हुआ। इसके चलते हर दिन हजारों वाहन यहां जाम में फंसते हैं और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

एनएचएआई ने दी सफाई, बोले- जल्द पूरा करेंगे निर्माण

सुनवाई के दौरान एनएचएआई के वकील संदीप पाठक ने कोर्ट को बताया कि जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा फ्लाईओवर का निर्माण एक प्राइवेट फर्म कर रही है, जिसे 6 फ्लाईओवर बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था।

अब तक 5 फ्लाईओवर बन चुके हैं और उन पर यातायात भी शुरू हो चुका है, लेकिन भांकरोटा फ्लाईओवर का काम बाकी है। उन्होंने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि आगामी दिनों में इसे पूरा कर लिया जाएगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading