मनीषा शर्मा। अजमेर-किशनगढ़ हाईवे पर बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। यह हादसा नसीराबाद पुलिया के पास हुआ, जब दो ट्रेलरों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेलरों में तुरंत आग लग गई। हादसे में एक ट्रेलर का ड्राइवर जिंदा जल गया, जबकि दूसरे ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी को झुलसी हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, एक ट्रेलर किशनगढ़ से जयपुर की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा जयपुर से किशनगढ़ की ओर आ रहा था। जब दोनों ट्रेलर नसीराबाद पुलिया के पास पहुंचे, तो वे आमने-सामने टकरा गए। टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
दमकल और पुलिस ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही मदनगंज, किशनगढ़ और गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही NHAI और सिटी फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।
आग इतनी भीषण थी कि एक ट्रेलर का ड्राइवर उसमें ही फंस गया और बाहर नहीं निकल सका। आग में झुलसकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरे ट्रेलर का ड्राइवर और खलासी किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन वे गंभीर रूप से झुलस गए।
हादसे में और वाहन भी टकराए
ट्रेलरों की टक्कर के बाद, पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर और एक कंटेनर भी आपस में टकरा गए। हालांकि, इन वाहनों में आग नहीं लगी, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
पुलिस और दमकल विभाग ने हाईवे के दोनों ओर यातायात रोककर राहत कार्य शुरू किया। NHAI की एम्बुलेंस के माध्यम से घायल ड्राइवर और खलासी को किशनगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में एक की मौत, कई घायल
पुलिस के अनुसार, इस भीषण सड़क दुर्घटना में एक ट्रेलर ड्राइवर की जलकर मौत हो गई।
घायल लोगों की सूची:
हनीफ (40), ट्रेलर सवार – गंभीर हालत में अजमेर रेफर
देवाराम गुर्जर, ट्रैक्टर चालक – गंभीर रूप से घायल
रामचंद्र, ट्रैक्टर पर सवार – किशनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती
यातायात प्रभावित, राहत कार्य जारी
हादसे के कारण अजमेर-किशनगढ़ हाईवे पर ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस ने दोनों ओर वाहनों को रोककर रास्ता साफ करवाया और दमकल टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान NHAI की टीम ने हाईवे को जल्दी खुलवाने के लिए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे करवाया, ताकि यातायात सुचारू रूप से बहाल किया जा सके।
पुलिस कर रही है जांच
सीओ सिटी महिपाल सिंह ने बताया कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि एक ट्रेलर की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।