मनीषा शर्मा। बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर तीखे तंज कसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है और राहुल गांधी इस काम को पूरी तरह अंजाम देंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “राहुल गांधी बहुत अच्छे आदमी हैं। भगवान उनकी अच्छाई बनाए रखे। वे कांग्रेस की इतनी कब्र खोद देंगे कि देश में कांग्रेस का नामोनिशान नहीं बचेगा।” अग्रवाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस दिल्ली चुनावों में पहले ही खत्म हो चुकी है। 2013 के बाद से पार्टी का प्रभाव लगभग न के बराबर रह गया है। दिल्ली में भाजपा की जीत सुनिश्चित बताते हुए उन्होंने कहा, “हमने चुनाव जीत लिया है। अब बस नतीजों की घोषणा बाकी है।”
आम आदमी पार्टी पर हमला
आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए अग्रवाल ने कहा कि पार्टी की असलियत जनता के सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा, “आप पार्टी का असली चेहरा अब जनता जान चुकी है। यह पार्टी केवल झूठ, भ्रष्टाचार और धन वसूली की राजनीति करती है। इनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। फ्री बिजली का वादा करके जनता से 5000 रुपए वसूलना इनकी नीति है। शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास में वे पूरी तरह विफल रहे हैं।” आगे उन्होंने कहा कि आप पार्टी अब मुफ्त में शराब बांटने तक आ गई है। जनता ने इनकी चालों को पहचान लिया है और इस बार दिल्ली में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।
मंत्रिमंडल विस्तार पर सीएम के पाले में गेंद
राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में कोई निर्णय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “मंत्रिमंडल विस्तार होना है या नहीं, यह पूरी तरह मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार में है। उन्होंने इस मुद्दे पर मुझसे कोई बात नहीं की और न ही इसकी जरूरत है। समय आने पर वे सही निर्णय लेंगे।”
बीजेपी संगठन चुनावों पर चर्चा
राजस्थान में भाजपा संगठन चुनावों की प्रक्रिया को लेकर अग्रवाल ने बताया कि चुनाव अधिकारियों और पर्यवेक्षकों ने जिला अध्यक्षों की सूची तैयार की है। उन्होंने कहा कि योग्य और समर्पित कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जा रही है। 45 से 60 साल की आयु वाले, जिनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं हो और जिन्होंने पार्टी के प्रति समर्पण दिखाया हो, उन्हें संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी। अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि राजस्थान में संगठन चुनाव पूरी पारदर्शिता से हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में चुनाव प्रक्रिया काफी आगे है।
कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के आरोपों से बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि जनता के बीच पार्टी को और मजबूत समर्थन मिलता है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के आरोप केवल उनकी हताशा को दिखाते हैं। जनता उन्हें पहले ही नकार चुकी है और भाजपा के कामों को सराहती है।”