मनीषा शर्मा। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में हैं। जयपुर की ऐतिहासिक और खूबसूरत लोकेशन पर फिल्म के दृश्य फिल्माए जा रहे हैं। इस दौरान अक्षय का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे अपनी वैनिटी वैन की छत पर कुर्सी लगाकर बैठते हुए धूप सेंकते और चाय पीते नजर आए। यह वीडियो गलताजी इलाके का है, जहां पहाड़ियों के बीच शूटिंग की जा रही थी।
गलताजी में शूटिंग के दौरान फैंस की भीड़
गलताजी में शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे। अक्षय ने फैंस का अभिवादन किया और अपने चिरपरिचित अंदाज में उन्हें धन्यवाद दिया। फैंस ने इस मौके पर अक्षय के वीडियो और तस्वीरें खींची, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। शूटिंग पूरी करने के बाद अक्षय लोकेशन से रवाना हो गए।
चौमूं पैलेस से गलताजी तक का सफर
फिल्म की शूटिंग की शुरुआत चौमूं पैलेस में हुई थी, लेकिन वहां शादियों की बुकिंग के चलते शूटिंग स्थल बदलकर गलताजी और सिसोदिया रानी के बाग जैसे स्थानों पर कर दी गई। प्रोडक्शन टीम ने चौमूं पैलेस में एक महीने की बुकिंग मांगी थी, लेकिन आगामी दिनों में शादी समारोहों की व्यस्तता के कारण यह संभव नहीं हो सका।
चौमूं पैलेस अक्षय के लिए भी खास जगह है। उन्होंने 17 साल पहले प्रियदर्शन की सुपरहिट फिल्म ‘भूलभुलैया’ के लिए भी यहीं शूटिंग की थी। इस बार प्रोडक्शन टीम ने अक्षय के दृश्य पहले ही पूरे कर लिए, ताकि फिल्म का शेड्यूल प्रभावित न हो।
पतंगबाजी का आनंद और फैंस के बीच खास पल
मकर संक्रांति के मौके पर अक्षय ने जयपुर में पतंगबाजी का भी मजा लिया। एक वीडियो में वे पतंग उड़ाते नजर आए, जबकि परेश रावल उनकी चरखी संभालते दिखे। इस वीडियो को अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया, जो फैंस के बीच खूब पसंद किया गया।
अक्षय का जयपुर से मुंबई लौटना
अपनी शूटिंग पूरी करने के बाद अक्षय कुमार गुरुवार को मुंबई लौट गए। वहां वे अपनी अगली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के प्रमोशन में व्यस्त रहेंगे। जयपुर प्रवास के दौरान अक्षय ने न केवल शूटिंग की बल्कि फैंस से जुड़े और राजस्थान की सांस्कृतिक विविधता का आनंद लिया।
जयपुर की खूबसूरत लोकेशन पर शूटिंग
फिल्म ‘भूत बंगला’ के लिए चुनी गई लोकेशन, जैसे गलताजी और सिसोदिया रानी के बाग, जयपुर की खूबसूरती को बयां करती हैं। यह फिल्म अपनी अनूठी कहानी और खूबसूरत दृश्यों के कारण पहले से ही सुर्खियां बटोर रही है। अक्षय कुमार का जयपुर में शूटिंग करना न केवल फिल्म के लिए बल्कि शहर के फैंस के लिए भी खास अनुभव रहा।