मनीषा शर्मा। राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 की तैयारी ज़ोरों पर है। यह परीक्षा 27 फरवरी को प्रस्तावित है, और अब तक 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। बड़ी संख्या में आवेदन के कारण इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है। REET 2024 की परीक्षा 41 जिलों में आयोजित होगी, जबकि पहले यह केवल 33 जिलों में होती थी।
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (RBSE) के सचिव और परीक्षा समन्वयक कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि लेवल 1 के लिए 3,24,165, लेवल 2 के लिए 8,91,656, और दोनों स्तरों के लिए 1,6465 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा केंद्रों की संख्या और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए तैयारी जारी है।
परीक्षा दो दिन होने की संभावना
REET 2024 में आवेदन करने वालों की संख्या को देखते हुए परीक्षा का आयोजन दो दिन में किया जा सकता है। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय उच्च स्तर पर लिया जाएगा। पिछले वर्षों में भी अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा दो दिनों में आयोजित की गई थी।
आवेदन में संशोधन का मौका
REET 2024 के आवेदन में गलती सुधारने का मौका अभ्यर्थियों को 17 जनवरी से 19 जनवरी रात 12 बजे तक दिया जाएगा। आवेदन में संशोधन के लिए 200 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। चालान वेरिफाई होने के बाद अभ्यर्थी अपने आवेदन में प्रविष्टियों को अपडेट कर सकेंगे। हालांकि, नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और परीक्षा स्तर जैसी जानकारी में बदलाव की अनुमति नहीं होगी।
अभ्यर्थियों को यह भी सुविधा दी गई है कि यदि उन्होंने गलती से उन 9 जिलों को प्राथमिकता दी है जो राज्य सरकार द्वारा निरस्त किए गए हैं, तो वे निशुल्क संशोधन कर सकते हैं।
REET 2024 में नए बदलाव
REET 2024 में कई नए बदलाव किए गए हैं। पहली बार, आवेदन पत्र को पांच हिस्सों में विभाजित किया गया है, ताकि जो हिस्सा भरा जाए वह स्वतः सेव हो जाए। अभ्यर्थियों को चार की बजाय पांच विकल्प दिए जाएंगे, जिससे उत्तर देने में अधिक स्पष्टता रहे।
इसके अलावा, बीएड और डीएलएड फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी भी पहली बार इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। यह कदम अधिक छात्रों को परीक्षा में भाग लेने का मौका देगा।
पिछले वर्षों की तुलना में बढ़ेगी व्यवस्थाएं
2022 में आयोजित REET परीक्षा में 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। परीक्षा दो दिनों में चार पारियों में आयोजित की गई थी। 2024 में भी इसी प्रकार की व्यवस्था होने की संभावना है, लेकिन इस बार 41 जिलों में केंद्र बनाए जाने से छात्रों को अधिक सहूलियत होगी।
परीक्षा की तैयारी में जुटा बोर्ड
बोर्ड परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी पहलुओं पर काम कर रहा है। यह देखा जा रहा है कि प्रत्येक शहर और जिले में कितने केंद्र बनाए जा सकते हैं और वहां कितने छात्रों के बैठने की व्यवस्था की जा सकती है।
REET 2024 की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को बेहतर अनुभव देने के लिए केंद्रों की संख्या और व्यवस्थाओं में विस्तार किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपने आवेदन की समीक्षा कर लें और संशोधन का मौका न चूकें।