latest-newsअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदौसाराजस्थानसीकर

बहरोड में केमिकल टैंकर ब्लास्ट से मची अफरातफरी, हाईवे पर घंटों जाम

बहरोड में केमिकल टैंकर ब्लास्ट से मची अफरातफरी, हाईवे पर घंटों जाम

शोभना शर्मा। राजस्थान के बहरोड जिले में गुरुवार अलसुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब दिल्ली-जयपुर हाईवे 48 पर एक केमिकल से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई। इस घटना ने न सिर्फ क्षेत्र में दहशत फैलाई, बल्कि हाईवे पर यातायात को भी पूरी तरह से ठप कर दिया। हादसे की वजह से लोग जयपुर के हाल ही में हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट को याद करने लगे।

यह घटना बहरोड के पनियाला थाना क्षेत्र में सुबह करीब 3 बजे हुई, जब एक केमिकल से लदा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया और उसमें अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्होंने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। टैंकर के चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन टैंकर पूरी तरह जलकर राख हो गया।

पुलिस और दमकल ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही पनियाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। सबसे पहले हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया ताकि किसी अन्य दुर्घटना से बचा जा सके। वहीं, नीमराणा और बहरोड से दमकल की गाड़ियां बुलाकर आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गई। आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

हादसे के कारण हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने यातायात को सुचारु बनाने के लिए क्रेन की मदद से जले हुए टैंकर को सड़क के किनारे हटवाया। इसके बाद वाहनों की आवाजाही धीरे-धीरे सामान्य हो पाई।

लोगों के मन में दहशत

इस घटना ने स्थानीय निवासियों और हाईवे पर सफर कर रहे यात्रियों को हिला कर रख दिया। हाईवे पर आग की विकराल लपटें देखकर लोग सहम गए। घटना के समय आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकलकर स्थिति का जायजा लेने लगे। इस हादसे ने हाल ही में जयपुर में हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट की भयावहता की यादें ताजा कर दीं।

हादसे की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि टैंकर में आग संभवतः केमिकल के रिसाव के कारण लगी होगी। दमकल विभाग और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है।

ट्रैफिक कंट्रोल में आई दिक्कतें

हाईवे पर आग लगने और यातायात बंद करने की वजह से कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान वाहन चालकों को घंटों इंतजार करना पड़ा। पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मेहनत करनी पड़ी। अंततः, जब टैंकर को हटाया गया और हाईवे को साफ किया गया, तब यातायात सुचारु हो पाया।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading