मनीषा शर्मा। जयपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर बीजेपी नेता राजू अग्रवाल के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मदन राठौड़ ने सीएम भजनलाल शर्मा की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पतंग राजस्थान के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। राठौड़ ने विश्वास जताया कि अगले चार सालों में प्रदेश में अभूतपूर्व प्रगति होगी। उन्होंने कहा, “यह पतंग कटने वाली नहीं, बल्कि उड़ने वाली है। हम सब मिलकर इसे और ऊंचाई पर ले जाएंगे।”
मदन राठौड़ ने स्पष्ट किया कि उनका काम संगठन को मजबूत करना है। उन्होंने कहा, “नेतृत्व के निर्देशन में मैं संगठन के लिए कार्य करता रहूंगा। मेरी प्राथमिकता पार्टी और प्रदेश के विकास को प्राथमिकता देना है।”
विपक्ष को संयमित भाषा का सुझाव
मदन राठौड़ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए। उन्होंने कहा, “बोलना विपक्ष का मौलिक अधिकार है, लेकिन अनियंत्रित और असंयमित भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। राजनीति में नीतिगत विरोध होना चाहिए, दुश्मनी नहीं। जब चुनाव समाप्त हो जाते हैं, तो सभी को एक परिवार की तरह बैठकर चर्चा करनी चाहिए।”
मकर संक्रांति पर पतंगबाजी
कार्यक्रम में मदन राठौड़ ने मकर संक्रांति का पर्व मनाया और पतंगबाजी का आनंद लिया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनकी पहली पतंग कट गई, लेकिन दूसरी पतंग से उन्होंने विरोधियों की पतंगें काट दीं। यह घटना उनके आत्मविश्वास और जोश को दर्शाती है।
विकास में राजनीति नहीं होनी चाहिए
मदन राठौड़ ने जोर देकर कहा कि क्षेत्रीय विकास में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “राजनीति में विचारों का विरोध स्वाभाविक है, लेकिन जब बात विकास की हो, तो सभी को मिलकर एकसाथ काम करना चाहिए।” राठौड़ ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि जब आप अपनी बेटी की शादी के लिए रिश्ता ढूंढते हैं, तो जाति और गोत्र के बारे में सोचते हैं, न कि पार्टी के बारे में। इसी तरह, समाज में प्रेम, सद्भाव और भाईचारे को बनाए रखना चाहिए।
भजनलाल शर्मा की नेतृत्व क्षमता की सराहना
मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में राजस्थान प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के हर वर्ग को विकास के समान अवसर मिल रहे हैं।