latest-newsअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदेशदौसाराजस्थानसीकर

महाकुंभ 2025: जयपुर होकर चलेंगी 7 स्पेशल ट्रेनें, लेकिन लंबी वेटिंग लिस्ट

महाकुंभ 2025: जयपुर होकर चलेंगी 7 स्पेशल ट्रेनें, लेकिन लंबी वेटिंग लिस्ट

मनीषा शर्मा। महाकुंभ 2025 के लिए जयपुर होकर 7 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने 16 जनवरी से 19 फरवरी 2025 तक प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ये ट्रेनें चलाई हैं। हालांकि, इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट के चलते राजस्थान के यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

स्पेशल ट्रेनों का संचालन और सुविधाएं

रेलवे ने जिन 7 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है, उनमें प्रमुख रूप से उदयपुर सिटी-धनबाद, बाड़मेर-बरौनी, साबरमती-बनारस, भावनगर टर्मिनस-बनारस, राजकोट-बनारस, और बेरावल-बनारस ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों में 2 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 स्लीपर और सामान्य डिब्बों की व्यवस्था की गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इन ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। लेकिन यात्रियों का कहना है कि सीटों की संख्या उनकी मांग के अनुरूप नहीं है, जिससे वेटिंग लिस्ट लंबी हो रही है।

यात्रियों की समस्याएं

राजस्थान के प्रमुख स्टेशनों जैसे जयपुर, अजमेर, जोधपुर से चलने वाली इन ट्रेनों में सीटें सीमित हैं। लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण यात्री समय पर टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं। यात्रियों ने रेलवे से मांग की है कि अधिक ट्रेनें चलाई जाएं और सीटों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि श्रद्धालु आसानी से महाकुंभ में शामिल हो सकें।

प्रमुख स्पेशल ट्रेनें और उनका शेड्यूल

  1. उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल ट्रेन (09609/09610)
    • उदयपुर से 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे रवाना होगी।
    • जयपुर पर रात 8:55 बजे पहुंचेगी।
    • धनबाद अगले दिन रात 9 बजे पहुंचेगी।
    • वापसी धनबाद से 20 जनवरी को रात 11 बजे होगी।
    • 22 जनवरी को सुबह 9:40 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

    यह ट्रेन राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, अजमेर, किशनगढ़, प्रयागराज जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।

  2. बाड़मेर-बरौनी स्पेशल ट्रेन (04811/04812)
    • बाड़मेर से 19 जनवरी को शाम 5:30 बजे रवाना होगी।
    • जयपुर पर सुबह 3:30 बजे पहुंचेगी।
    • बरौनी तीसरे दिन सुबह 9 बजे पहुंचेगी।
    • वापसी बरौनी से 21 जनवरी को रात 11 बजे होगी।

    यह ट्रेन जोधपुर, फुलेरा, प्रयागराज, हाजीपुर जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।

  3. साबरमती-बनारस स्पेशल ट्रेन (09413/09414)
    • साबरमती से 16, 05, 09, 14 और 18 फरवरी को सुबह 11 बजे रवाना होगी।
    • बनारस अगले दिन 2:45 बजे पहुंचेगी।
    • वापसी बनारस से 17, 06, 10, 15 और 19 फरवरी को होगी।
  4. भावनगर टर्मिनस-बनारस स्पेशल ट्रेन (09555/09556)
    • भावनगर से 22, 16, और 20 फरवरी को सुबह 5 बजे रवाना होगी।
    • बनारस अगले दिन दोपहर 2:45 बजे पहुंचेगी।
  5. राजकोट-बनारस स्पेशल ट्रेन (09537/09538)
    • राजकोट से 06, 15 और 19 फरवरी को सुबह 6:05 बजे रवाना होगी।
    • बनारस अगले दिन 2:45 बजे पहुंचेगी।
  6. बेरावल-बनारस स्पेशल ट्रेन (09591/09592)
    • बेरावल से 22 फरवरी को रात 10:20 बजे रवाना होगी।
    • बनारस तीसरे दिन दोपहर 2:45 बजे पहुंचेगी।
    • वापसी 24 फरवरी को होगी।

यात्रियों की मांग

यात्रियों ने रेलवे से आग्रह किया है कि महाकुंभ के दौरान राजस्थान से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही सीटों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि जयपुर, अजमेर और अन्य शहरों के श्रद्धालु आसानी से महाकुंभ में शामिल हो सकें।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading