मनीषा शर्मा। राजस्थान सरकार ने सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने से इंकार कर दिया है। गुरुवार (9 जनवरी) को सरकार ने हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश किया। अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने बताया कि पेपर लीक मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। अब तक 40 ट्रेनी एसआई को सस्पेंड किया गया है।
सरकार का जवाब और कोर्ट की सुनवाई
सरकार ने कोर्ट में कहा कि पेपर लीक और डमी कैंडिडेट्स के मामले में जांच चल रही है। दोषियों को गिरफ्तार किया गया है और कार्रवाई जारी रहेगी। फिलहाल भर्ती को रद्द करने जैसा बड़ा कदम उठाना उचित नहीं है।
वहीं, याचिकाकर्ता के वकील हरेन्द्र नील ने सरकार के जवाब को गोलमोल बताते हुए इसका विरोध किया। उनका कहना है कि सरकार गुमराह करने का प्रयास कर रही है। इस मामले में जस्टिस समीर जैन की अदालत ने सुनवाई शुरू कर दी है।
हाईकोर्ट ने पहले ही लगाई थी पोस्टिंग पर रोक
18 नवंबर 2021 को राजस्थान हाईकोर्ट ने SI भर्ती 2021 में चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने ट्रेनी SI की पासिंग आउट परेड पर भी रोक लगाते हुए मामले में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था।
इसके बावजूद सरकार ने ट्रेनी SI को पोस्टिंग दे दी थी। हालांकि, बाद में इन ट्रेनी SI में से 48 घंटे से अधिक एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की हिरासत में रहे 40 ट्रेनी को सस्पेंड कर दिया गया।
पेपर लीक का मामला
SI भर्ती 2021 का पेपर लीक होने के कारण यह विवाद खड़ा हुआ। जांच में पाया गया कि डमी कैंडिडेट्स के जरिए फर्जी तरीके से कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की। एसओजी ने अब तक 50 ट्रेनी SI को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 25 को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है।
जांच जारी, भर्ती रद्द नहीं होगी
राजस्थान सरकार ने स्पष्ट किया है कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन फिलहाल SI भर्ती 2021 को रद्द नहीं किया जाएगा। इस पर अंतिम फैसला जांच के नतीजों के आधार पर लिया जाएगा।