latest-newsअजमेरअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदेशदौसाराजस्थानसीकर

अजमेर रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा, 123 सीसीटीवी और स्कैनर्स से निगरानी

अजमेर रेलवे स्टेशन पर बढ़ी सुरक्षा, 123 सीसीटीवी और स्कैनर्स से निगरानी

मनीषा शर्मा। ख्वाजा साहब के 813वें उर्स के मद्देनजर अजमेर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) अजमेर मंडल ने 260 अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की है। स्टेशन पर 123 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जबकि दौराई और मदार स्टेशनों पर 15-15 अतिरिक्त कैमरे स्थापित किए गए हैं। इनसे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

स्टेशन के मुख्य गेटों पर दो बैगेज स्कैनर मशीनें लगाई गई हैं, जो हर यात्री के सामान की जांच कर रही हैं। यात्रियों की व्यक्तिगत जांच के लिए 7 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) लगाए गए हैं। गेट और फुट ओवरब्रिज (FOB) पर स्टाफ यात्रियों की जांच कर रहा है।

यात्रियों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए रेलवे वाणिज्य विभाग के सहयोग से पीए सिस्टम पर लगातार अनाउंसमेंट किए जा रहे हैं। यात्रियों को सावधान रहने, चलती ट्रेन में न चढ़ने और अनजान लोगों से चीजें न लेने की सलाह दी जा रही है।

रेलवे सुरक्षा बल ने आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए हथियारबंद क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) बनाई है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए RPF इंटेलिजेंस और अन्य एजेंसियों जैसे IB और CID के साथ समन्वय किया जा रहा है। अजमेर उर्स के चलते यह सुरक्षा प्रबंध यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा प्रदान करने के लिए किए गए हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading