शोभना शर्मा। राजस्थान में 8 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत जन्म से पांच वर्ष तक के 87.50 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान के लिए 46,887 पोलियो बूथ बनाए हैं। इनमें हेल्थ केयर सेंटर्स, आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य स्थान शामिल हैं।
बूथ और टीमों की व्यवस्था
अभियान की सफलता के लिए 59,936 टीमें गठित की गई हैं, जिनमें 5,396 ट्रांजिट टीम और 7,653 मोबाइल टीमें शामिल हैं। पहले दिन सभी बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।
घर-घर जाकर दवा पिलाने का प्रबंध
जो बच्चे पहले दिन बूथ पर नहीं आ पाएंगे, उनके लिए मोबाइल टीमें अगले दो दिन घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी। जयपुर शहर में यह सर्वे तीन दिन तक चलेगा। निदेशक आरसीएच, डॉ. सुनीत सिंह राणावत ने बताया कि यह अभियान राज्य के सभी जिलों में पूरी सक्रियता से संचालित किया जाएगा ताकि कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रहे।