शोभना शर्मा। अजमेर में आगामी 25 अक्टूबर को माखुपुरा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह एक दिवसीय शिविर प्रातः 10 बजे से लेकर अपराह्न 4 बजे तक चलेगा। शिविर का उद्देश्य बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में विभिन्न रिक्तियों के माध्यम से रोजगार प्रदान करना है।
क्यूआर कोड से पंजीयन अनिवार्य
रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक मधुसूदन जोशी ने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए आशार्थियों को क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। यह क्यूआर कोड रोजगार कार्यालय के फेसबुक पेज, विभिन्न महाविद्यालयों, आईटीआई केंद्रों और निजी संस्थानों में प्रदर्शित किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इसे स्कैन करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
1,000 से अधिक रिक्तियां
शिविर में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा लगभग 1,000 रिक्तियां उपलब्ध कराई गई हैं। इन पदों में टर्नर, फिटर, मशीनिष्ठ, विद्युतकार, ड्राफ्टमेन मैकेनिकल, मोल्डर, लेखाकार, पिकर पैकर, क्यूसी ऑपरेटर, वायरमैन, नर्स (एएनएम/जीएनएम), हाऊस कीपिंग, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाइजर, मैकेनिक, सीएनसी ऑपरेटर आदि शामिल हैं।
योग्यताएं और प्राथमिक चयन
इस शिविर में 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा और बीटेक जैसे विभिन्न शैक्षिक योग्यताओं वाले उम्मीदवारों का प्राथमिक चयन किया जाएगा। इस रोजगार शिविर से कई बेरोजगारों को नौकरी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और उनकी रोजगार समस्याओं का समाधान होगा।