latest-newsराजस्थान

AePS के जरिए बढ़ते आधार फ्रॉड से बचाव के तरीके

AePS के जरिए बढ़ते आधार फ्रॉड से बचाव के तरीके

शोभना शर्मा। साइबर अपराधी आए दिन लोगों के बैंक अकाउंट को खाली करने के नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं। अब तक ओटीपी और लिंक के जरिए ठगी के मामले सामने आते थे, लेकिन हाल ही में आधार (Aadhaar) से जुड़ी ठगी के कई मामले भी सामने आए हैं। स्कैमर्स ने अब AePS (Aadhaar-enabled Payment System) को हथियार बनाकर लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने का तरीका खोज निकाला है।

कैसे होता है आधार से फ्रॉड?

AePS एक ऐसी सर्विस है जो यूजर्स को उनके आधार कार्ड और बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल करके बैंक अकाउंट से पैसे निकालने की सुविधा देती है। इस सेवा का उद्देश्य जनता की सहूलियत बढ़ाना था, लेकिन स्कैमर्स ने इसे ठगी का जरिया बना लिया है। स्कैमर्स सरकारी दफ्तरों से लोगों की बायोमेट्रिक जानकारी चुरा लेते हैं। जैसे कि जमीन के दस्तावेजों में उंगलियों के निशान होते हैं, इन्हीं से वे बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। एक बार स्कैमर्स के हाथ ये जानकारी लग गई, तो आपके बैंक अकाउंट से पैसा निकालना उनके लिए काफी आसान हो जाता है।

कैसे करें अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित?

अपने बैंक अकाउंट को स्कैमर्स से सुरक्षित रखने के लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी। सबसे पहले, अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको मास्क्ड आधार कार्ड (Masked Aadhaar) का इस्तेमाल करना चाहिए। मास्क्ड आधार कार्ड में आपके आधार नंबर के कुछ हिस्से छिपे होते हैं, जिससे स्कैमर्स के लिए आपके पूरे आधार नंबर का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा, आधार नंबर की जगह वर्चुअल आईडी (VID) का उपयोग कर सकते हैं, जो एक अस्थायी नंबर होता है और इसे किसी भी समय बदला जा सकता है।

AePS सर्विस सभी आधार कार्ड धारकों के लिए बाय डिफॉल्ट इनेबल्ड होती है। इसलिए, अगर आपको इस सेवा का उपयोग नहीं करना है तो इसे डिसेबल कर दें। साथ ही, अपने आधार कार्ड के बायोमेट्रिक डेटा को लॉक कर दें। यह काम आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट या mAadhaar ऐप के जरिए आसानी से कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर इसे फिर से अनलॉक किया जा सकता है।

आधार से जुड़े साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है। मास्क्ड आधार कार्ड, वर्चुअल आईडी और बायोमेट्रिक लॉक जैसी सुविधाओं का सही इस्तेमाल करके आप अपने बैंक अकाउंट को स्कैमर्स से सुरक्षित रख सकते हैं। ध्यान रखें, सुरक्षा के ये उपाय अपनाकर ही आप अपने धन को सुरक्षित रख सकते हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading