latest-newsऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी EVX: 2025 में लॉन्च होगी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV

मारुति सुजुकी EVX: 2025 में लॉन्च होगी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV

मनीषा शर्मा। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EVX का प्रोडक्शन मॉडल 17 जनवरी से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस साल के अंत तक गुजरात प्लांट में इस इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन शुरू करेगी। मारुति का दावा है कि EVX फुल चार्ज पर 550 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

EVX का कॉन्सेप्ट और मुकाबला:

मारुति सुजुकी ने EVX का कॉन्सेप्ट वर्जन पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था, जिसके बाद इसका डेवलप्ड वर्जन जापान मोबिलिटी एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था। EVX का मुकाबला बाजार में मौजूद टाटा कर्व EV, एमजी ZS EV, और आने वाली हुंडई क्रेटा EV से रहेगा। इसके अलावा, यह टाटा नेक्सन EV और महिंद्रा XUV400 EV जैसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों के साथ भी प्रतिस्पर्धा कर सकती है।

टेस्टिंग और डिजाइन:

हाल ही में EVX को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें जापान मोबिलिटी एक्सपो में दिखाए गए कॉन्सेप्ट वर्जन के कई डिजाइन एलिमेंट्स शामिल हैं। इस SUV में वाई शेप LED DRL, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, फ्लश-टाइप डोर हैंडल, और कनेक्टेड टेल लाइटें मिलेंगी। EVX का केबिन फ्यूचरिस्टिक डिजाइन का होगा, जिसमें डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।

परफॉर्मेंस और रेंज:

मारुति सुजुकी EVX में 60KWh का बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार फुल चार्ज करने पर 550 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। हालांकि, प्रोडक्शन मॉडल में 400 किमी की रेंज वाला एक छोटा बैटरी पैक वेरिएंट भी उपलब्ध हो सकता है। पावर के आंकड़े फिलहाल कंपनी द्वारा जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन जल्द ही और विवरण सामने आ सकते हैं।

मारुति की भविष्य की योजना:

हाल ही में हुई मारुति सुजुकी की 43वीं AGM के बाद, कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने बताया कि मारुति सुजुकी के लाइन-अप में साल 2030 तक 6 इलेक्ट्रिक कारें होंगी। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कंपनी की पूरी रेंज को इलेक्ट्रिक में बदलने का इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि लो-कॉस्ट और छोटी कारें देश की जरूरत हैं, और इनकी मांग में किसी भी तरह की कमी से कंपनी की रणनीति में कोई बदलाव नहीं होगा।

ग्रामीण इलाकों में फोकस:

भार्गव ने बताया कि मारुति सुजुकी ग्रामीण इलाकों में सेल्स सर्विस नेटवर्क को मजबूत कर रही है। उनका मानना है कि कम लागत वाली छोटी कारें भारतीय आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों के लिए जरूरी हैं। कंपनी का भरोसा है कि ग्रामीण बाजार फिर से उठ खड़ा होगा और कई स्कूटर चलाने वाले लोग छोटी कारों में अपग्रेड करेंगे।

मारुति सुजुकी की EVX इलेक्ट्रिक SUV भारतीय बाजार में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है, जो इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कंपनी की भविष्य की योजनाओं की ओर इशारा करती है। जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस कार की लॉन्चिंग के साथ, मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत करने की तैयारी कर रही है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading