मनीषा शर्मा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन दौरे के चार दिन बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से बातचीत की है। मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने पुतिन के साथ भारत-रूस की स्पेशल और स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को मजबूत करने और रूस-यूक्रेन जंग के समाधान पर विचार साझा किए।
यह पिछले दो महीनों में दूसरी बार है जब पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन जंग को लेकर पुतिन से बात की है। इससे पहले जुलाई में रूस दौरे के दौरान भी पीएम मोदी और पुतिन के बीच इसी मुद्दे पर चर्चा हुई थी। उस समय पीएम मोदी ने कहा था, “यह समय जंग का नहीं है।”
हाल ही में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने यूक्रेन में शांति और स्थिरता के लिए भारत के समर्थन की बात दोहराई थी। दोनों नेताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पिछले सप्ताह भारतीय पत्रकारों से बातचीत में सुझाव दिया था कि दूसरा शांति सम्मेलन भारत में आयोजित होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी से भी बात की थी। जेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन जंग के समाधान के लिए ग्लोबल साउथ देशों में शांति सम्मेलन का आयोजन किया जाना चाहिए।
पीएम मोदी हाल ही में 23 अगस्त को यूक्रेन के दौरे से वापस लौटे हैं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मैरिंस्की पैलेस में 3 घंटे की बैठक की थी। इस दौरान मोदी ने भारत की शांति के पक्ष में मजबूती से खड़े रहने की बात कही थी और जेलेंस्की को भारत आने का न्योता भी दिया था।