शोभना शर्मा। जैसलमेर से सटी भारत-पाकिस्तान सीमा को देखना अब और भी सरल हो गया है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक नई सुविधा के तहत ऑनलाइन ई-पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू की है, जिससे अब सैलानियों को सीमा पर जाने के लिए आवश्यक पास प्राप्त करने के लिए लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी। BSF DIG नॉर्थ सेक्टर योगेंद्र सिंह राठौड़ के अनुसार, यह सुविधा विशेष रूप से उन सैलानियों के लिए है जो जैसलमेर की यात्रा के दौरान तनोट माता मंदिर और पाकिस्तान सीमा के नजदीक स्थित बबलियान वाला चौकी को देखना चाहते हैं।
अब पर्यटक www.shritanotmatamandirtrust.com वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपना ई-पास बनवा सकते हैं। इसके लिए पर्यटकों को अपने आईडी कार्ड के साथ एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, जिसमें उनकी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ई-पास जारी कर दिया जाएगा, जिससे सैलानी बिना किसी परेशानी के सीमा क्षेत्र का दौरा कर सकेंगे।
हर साल हजारों सैलानी जैसलमेर के तनोट माता मंदिर से करीब 20 किमी दूर स्थित बबलियान वाला चौकी देखने आते हैं। इस नई सुविधा से बॉर्डर टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा, और पर्यटकों को जैसलमेर भ्रमण का आनंद उठाने का अधिक अवसर मिलेगा। अब उन्हें बॉर्डर पर जाने के लिए तनोट में BSF के काउंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे उनकी यात्रा और भी सुगम हो जाएगी।
यह सुविधा केवल भारतीय नागरिकों के लिए है। विदेशी सैलानियों को बॉर्डर पर जाने की अनुमति नहीं है। इस ऑनलाइन ई-पास सुविधा के शुरू होने से बॉर्डर दर्शन की प्रक्रिया और भी आसान हो गई है, और सैलानी अब सीमा क्षेत्र की यात्रा की बेहतरीन यादें लेकर लौट सकेंगे।