शोभना शर्मा । राजस्थान की राजनीति में शुक्रवार को एक बार फिर से बयानबाजी तेज हो गई जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और बीजेपी नेता मदन दिलावर के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। गुरुवार को डोटासरा ने बीजेपी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तीखे हमले किए थे, जिसके जवाब में मदन दिलावर ने डोटासरा को ‘उछल कूद’ करने वाला नेता तक कह दिया।
डोटासरा पर दिलावर का तंज
मदन दिलावर ने शुक्रवार को डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के भ्रष्ट मंत्री ज्यादा उछल कूद कर रहे हैं। उन्होंने डोटासरा पर आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में शिक्षकों के ट्रांसफर में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। दिलावर ने तंज कसते हुए कहा कि डोटासरा भूल गए जब सम्मान समारोह में शिक्षकों से पूछा गया कि ट्रांसफर में पैसे चल रहे हैं या नहीं, तो सभी ने एक सुर में कहा था कि नोट ही चल रहे हैं।
कोरोना काल और जैसलमेर की याद
दिलावर ने गहलोत सरकार को कोरोना काल की याद दिलाते हुए आरोप लगाया कि जब प्रदेश के लोग महामारी से जूझ रहे थे, तब कांग्रेस नेता जैसलमेर की होटलों में नाच-गान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ डोटासरा जो भी आरोप लगा रहे हैं, वह मिथ्या हैं। भजनलाल सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार तत्पर है।
डोटासरा के आरोप
गुरुवार को डोटासरा ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं, जैसे राजेंद्र सिंह राठौड़ और वसुंधरा राजे पर हमला करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए, नहीं तो कुर्सी बदलने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने वसुंधरा राजे के बारे में भी टिप्पणी की थी कि वह खाली नहीं बैठी हैं और कुछ न कुछ कर रही होंगी।
राठौड़ के बैठक छोड़ने पर प्रभारी की नाराजगी
बीजेपी की दौसा बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के अचानक बैठक छोड़ने पर नए प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल ने नाराजगी जताई। उन्होंने राठौड़ के इस कदम पर न केवल असंतोष व्यक्त किया, बल्कि इस पर रिपोर्ट भी मांगी। अग्रवाल ने साफ किया कि संगठन से ऊपर कोई नहीं है और किसी को गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए।