latest-newsजयपुरराजस्थान

हरियाली तीज पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को मिला वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट

हरियाली तीज पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को मिला वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट

मनीषा शर्मा । हरियाली तीज के अवसर पर राजस्थान के पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। दिलावर ने कहा कि प्रदेश में अच्छी बरसात के चलते यह अभियान अब जनआंदोलन बन चुका है। इस महाभियान के तहत करोड़ों पौधे लगाए गए हैं, जिससे प्रदेश के तापमान को नियंत्रित करने में मदद मिली है।

सरकार ने इस अभियान की ऑनलाइन मोनिटरिंग की व्यवस्था की है और वृक्ष प्रेमियों को एप के माध्यम से प्रशस्ति पत्र भी दिए जा रहे हैं। इस अभियान में सरकारी और निजी विद्यालय, गोशाला, साधु-संत, व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप, सरकारी योजनाओं के लाभार्थी, सामाजिक संस्थाएँ, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, उद्योग, गैस एजेंसी, और खान मालिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल, निदेशक आशीष मोदी, और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के वाइस प्रेसिडेंट प्रथम भल्ला सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading