मनीषा शर्मा, अजमेर। अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण संघर्ष मंच के आह्वान पर बुधवार को अजमेर बंद का व्यापक असर दिखा। शहर के स्कूल वैन ऑनर्स एसोसिएशन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूल वैन सेवा बंद रखने का निर्णय लिया, जिससे कई बच्चे स्कूल नहीं जा सके। साथ ही, कई स्कूलों ने भी स्वैच्छिक बंद का पालन किया।
बंद के चलते जिला और पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बरती है। मुख्य मार्गों और चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बंद के समर्थन में एक रैली रामगंज गुरुद्वारे से शुरू होकर अम्बेडकर सर्कल तक जाएगी।
इसके अलावा, रोडवेज प्रशासन ने भी बस संचालन के दौरान सुरक्षा के विशेष निर्देश जारी किए हैं। संभावित हिंसक क्षेत्रों से बसें नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।