शोभना शर्मा। राजस्थान में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार और अजीज प्रेमजी फाउंडेशन ने मिलकर एक नए स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत 22 जिलों की गर्ल्स स्टूडेंट्स को प्रति वर्ष 30,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं, बशर्ते उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई राजस्थान के सरकारी स्कूल से की हो।
इस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य आर्थिक और सामाजिक कारणों से उच्च शिक्षा से वंचित रहने वाली छात्राओं की मदद करना है। अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला शिक्षा को अधिक बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें और समाज में अपना योगदान दे सकें।
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन सितंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगे और इसे पाने वाली छात्राओं को उनके ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम की पूरी अवधि के लिए हर साल 30,000 रुपये दिए जाएंगे। यह स्कॉलरशिप फिलहाल अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित 22 जिलों में उपलब्ध होगी। इस नई पहल के जरिए राजस्थान सरकार और अजीज प्रेमजी फाउंडेशन का उद्देश्य महिला शिक्षा को अधिक सशक्त बनाना और अधिक से अधिक छात्राओं को उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करना है।