latest-newsकोटाराजनीतिराजस्थान

कोटा में महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह, 66 लोग सम्मानित

कोटा में महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह, 66 लोग सम्मानित

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोटा जिले का मुख्य समारोह महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर रहे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्चपास्ट की सलामी ली। इससे पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को नमन किया।

66 लोगों को किया गया सम्मानित

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राजकीय सेवा, शिक्षा, चिकित्सा, खेल, स्वच्छता, सामाजिक सेवा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 66 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, चिकित्सक, खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता और सफाई कर्मचारी शामिल रहे।

“शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री नहीं” – मदन दिलावर

समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा— “पहले राजस्थान का शिक्षा विभाग देश में 11वें स्थान पर था, लेकिन पिछले दो वर्षों में यह 11वें से तीसरे स्थान पर आ गया है।” उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री हासिल करना नहीं है, बल्कि—

  • वैज्ञानिक और विकासशील सोच

  • नैतिक मूल्यों से युक्त दृष्टिकोण

  • नवाचार और कौशल

  • राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना

का विकास करना है।

तेजी से विकसित भारत की ओर अग्रसर देश

मंत्री दिलावर ने कहा कि आज का भारत तेज़ी से विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा— “चंद्रयान जैसे मिशन, रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती साख और 6G व डिजिटल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाए जा रहे कदम इसका प्रमाण हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रगति तभी सार्थक होगी जब हम संविधान के आदर्शों का पालन करेंगे।

राजकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित अधिकारी

राजकीय सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं—

  • दीपक महावर – उपखंड अधिकारी, दीगोद

  • डॉ. सचिन जोशी – सह आचार्य, मेडिकल कॉलेज

  • नरेश चौधरी – अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी

  • सपना वर्मा – डीएलआर विधि अनुभाग, कलेक्ट्रेट

  • समय सिंह मीणा – खंड विकास अधिकारी

  • किशन लाल मीणा – वरिष्ठ सहायक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय

  • शिवकुमार गौतम – सहायक प्रशासनिक अधिकारी

स्वच्छता व सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए नगर निगम और नगरपालिकाओं के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिनमें—

  • सूरज, रोशन – नगर निगम कोटा

  • पवन सिंह – नगर पालिका इटावा

  • अमरलाल – रामगंज मंडी

  • सत्यनारायण – नगर पालिका सांगोद

  • राजेंद्र कुमार पांचाल – नगर पालिका सुल्तानपुर

शामिल रहे।

खेल, चिकित्सा और सांस्कृतिक क्षेत्र की प्रतिभाएं सम्मानित

समारोह में खेल, चिकित्सा और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वालों को भी सम्मान मिला—

  • नव्या शर्मा – वुशु प्रतियोगिता में 5 गोल्ड सहित 8 पदक

  • अंकित बैरवा – यूथ नेशनल गेम्स क्रिकेट में स्वर्ण पदक

  • मृणाली प्रजापति व हेम कंवर – मल्लखम्भ में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान

  • भाविका खंडेलवाल व अहाना सिंघवी – कथक नृत्य में विशेष उपलब्धि

  • डॉ. जीडी रामचंदानी – गरीब बच्चों के लिए निशुल्क डायबिटीज उपचार

  • डॉ. विश्वास शर्मा – जोड़ प्रत्यारोपण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य

सामाजिक सेवा में योगदान देने वालों को भी सम्मान

सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए कई समाजसेवियों को सम्मानित किया गया, जिनमें—

  • पुलकित मेघवाल – युवा आदर्श फाउंडेशन

  • प्रियंका अरोरा – प्रतीक्षा चैरिटेबल फाउंडेशन

  • विदित गौतम – रक्तदान के क्षेत्र में योगदान

  • रॉकी डेनियल – जहरीले सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ने के लिए

  • दिव्यांश विजय – सामाजिक सेवा के लिए

शामिल रहे।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading