लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर 61 प्रतिशत मतदान

मनीषा शर्मा, अजमेर। राजस्थान (Rajasthan) में लोकसभा चुनाव(Lok Sabha elections) के प्रथम चरण में शाम 6:00 बजे तक 12 सीटों पर 61% मतदान हुआ । वही तीन लोकसभा क्षेत्र के आठ गांवों में ग्रामीणों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार भी किया है। कई जगह पर मतदान के लिए मतदाताओं का जज्बा भी काबिले तारीफ रहा। वोटों को लेकर कहीं सिर्फ फूटा तो कहीं मंत्री के तुमको पर वोटर्स ने उत्साहित होकर मतदान किया।
इन सीटों पर मतदान हुआ
जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, धौलपुर-करौली, दौसा, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, नागौर और श्रीगंगानगर सीटों पर शुक्रवार को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान हुआ।
चूरू में पोलिंग एजेंट का सिर फोड़ा
चूरू संसदीय क्षेत्र में फर्जी मतदान की शिकायत के बाद कुछ लोगों ने पोलिंग एजेंट का सिर फोड़ दिया। चुनाव प्रक्रिया में लापरवाही बरतने पर धौलपुर-करौली सीट में ब्लाक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। चूरू में भी दो कर्मचारियों को निलंबित किया गया है।
जयपुर शहर से बीजेपी उम्मीदवार के भाई ने खाचरियावास पर धीमी वोटिंग करवाने के आरोप लगाए
जयपुर शहर से बीजेपी उम्मीदवार मंजू शर्मा के भाई ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास पर धीमी वोटिंग करवाने के आरोप लगाए।

Spread the love