latest-newsकोटाराजस्थान

“कोटा बैराज के 6 गेट खोले गए: बारिश के कारण शहर में जलभराव, कर्णेश्वर और गेपरनाथ में फंसे लोग”

“कोटा बैराज के 6 गेट खोले गए: बारिश के कारण शहर में जलभराव, कर्णेश्वर और गेपरनाथ में फंसे लोग”

शोभना शर्मा । कोटा में शनिवार को भारी बारिश के कारण स्थिति बिगड़ गई। सुबह से ही लगातार हो रही बारिश के चलते शाम को चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे कोटा बैराज के 6 गेट खोलने का निर्णय लिया गया। इन गेट्स को सात-सात फीट तक खोला गया, जिससे पचास हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। यह इस सीजन में पहली बार है जब कोटा बैराज के इतने गेट खोले गए हैं।

बारिश के कारण कोटा शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जवाहर नगर इलाके में देर शाम को सड़कों पर पानी भर गया, जिससे मुख्य सड़कें डूब गईं। नाले के ओवरफ्लो होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित हो गई। इसके अलावा, अनंतपुरा बस्ती में भी पानी भरने लगा, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

सिटी के बाहरी इलाके कर्णेश्वर और गेपरनाथ में भी बारिश के कारण समस्या उत्पन्न हो गई। कर्णेश्वर में एक युवक नाले के बीच चटटान पर फंस गया था। पानी का बहाव तेज होने के कारण वह दूसरी ओर नहीं जा सका। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने रस्सी की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। इसी तरह, गेपरनाथ में भी नाला आने के कारण लोग दूसरी ओर फंस गए थे। कोटा से रेस्क्यू टीम ने पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

कोटा में बारिश की स्थिति पर नजर बनाए रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और जरुरत पड़ने पर आपातकालीन सेवाओं का उपयोग करने की अपील की है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading