latest-newsटेक

iPhone को तेज़ और हल्का बनाने के 5 आसान उपाय

iPhone को तेज़ और हल्का बनाने के 5 आसान उपाय

मनीषा शर्मा।  Apple अपने iPhones को उनकी स्पीड, परफॉर्मेंस और प्राइवेसी के लिए जाना जाता है। लेकिन जैसे-जैसे iPhone पुराना होता है या उसमें अधिक डेटा और ऐप्स भर जाते हैं, वह धीरे-धीरे स्लो और हैंग करने लगता है। यदि आपका iPhone भी स्लो हो रहा है, तो इन आसान तरीकों को अपनाकर आप उसकी परफॉर्मेंस में चमत्कारी सुधार ला सकते हैं।

1. गैर-ज़रूरी ऐप्स को तुरंत हटाएं

फोन में कई ऐसे ऐप्स होते हैं जिन्हें आप महीनों से इस्तेमाल नहीं कर रहे। ये ऐप्स बैकग्राउंड में चलकर RAM और बैटरी दोनों की खपत करते हैं। सेटिंग्स में जाकर ‘Unused Apps’ की सूची देखें और उन्हें अनइंस्टॉल कर दें।

2. डिजिटल कचरा (Cache) साफ करें

हर ऐप थोड़ा-थोड़ा कैश जमा करता है, जो समय के साथ फोन को स्लो कर देता है। सेटिंग्स > Apps > Individual App > Clear Cache पर जाकर हर ऐप का कैश डेटा हटाएं। यह डीप क्लीनिंग की तरह काम करता है।

3. सॉफ्टवेयर अपडेट्स को नजरअंदाज न करें

हर नया iOS अपडेट आपके iPhone की हेल्थ के लिए जरूरी होता है। ये अपडेट्स बग्स को हटाते हैं, सिक्योरिटी बढ़ाते हैं और स्पीड सुधारते हैं। जब भी नया अपडेट आए, तुरंत इंस्टॉल करें।

4. स्टोरेज में रखें जगह खाली

फोन की इंटरनल स्टोरेज अगर 80-90% भर जाती है, तो उसका प्रदर्शन धीमा हो जाता है। गैर-जरूरी फाइल्स, फोटोज और वीडियोज को डिलीट करें या उन्हें iCloud या SD कार्ड में सेव करें।

5. बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करें

जब आप कोई ऐप बंद करते हैं, तो वह पूरी तरह बंद नहीं होता बल्कि बैकग्राउंड में चलता रहता है। इससे बैटरी और डेटा की खपत होती है। सेटिंग्स > Battery > Background App Refresh में जाकर अनावश्यक ऐप्स की बैकग्राउंड एक्टिविटी बंद करें।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading