अजमेरदेशराजस्थान

सेल्सियस इंस्टीट्यूट के 4 छात्रों का IIT में हुआ चयन

सेल्सियस इंस्टीट्यूट के 4 छात्रों का IIT में हुआ चयन

सेल्सियस इंस्टीट्यूट् ( Cellsius Institute ) के छात्रों का जेईई एडवांस्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। सेल्सियस ( Cellsius Institute Ajmer )के जेईई डिविजन ने अपने प्रथम वर्ष में ही 4 छात्रों का आई.आई.टी. का सपना साकार किया। छात्र रूपेश मरमट ने ऑल इंडिया रैंक 10566 एवं कैटेगरी रैंक 266 प्राप्त कर संस्थान तथा अपने माता पिता को गौरवान्वित किया। छात्र सुवीर कुमावत ने ऑल इंडिया रैंक 12350 तथा छात्र मंथन चुडावत व एकांश सोगरा ने अपनी कैटेगरी में क्रमशः ऑल इंडिया रैंक 2227 एवं 2844 प्राप्त कर आई.आई.टी. से अध्ययन के सपने को साकार किया।

जेईई और नीट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सेल्सियस इंस्टीट्यूट एक विश्वसनीय और उत्कृष्ट शिक्षण केंद्र बनकर उभरा है। संस्थान की श्रीनगर रोड और वैशाली नगर स्थित ब्रांचों में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के नए बैच आरंभ हो चुके हैं, जिनमें दाखिले को लेकर विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

डमी प्रतिबंध के बीच समाधान बना सेल्सियस
सीबीएसई के नवीन दिशा-निर्देशों के अनुसार अब 11वीं और 12वीं कक्षा में डमी एडमिशन की अनुमति नहीं है। इस बदलाव के चलते छात्र और अभिभावक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर असमंजस में हैं। हालांकि, सेल्सियस इंस्टीट्यूट ने इस चुनौती को अवसर में बदलते हुए स्कूलिंग और कोचिंग के बीच संतुलन साधने वाले बैचेस की शुरुआत की है। ऐसे अनेक छात्र जो नियमित स्कूल जाते हुए सेल्सियस में पढ़ते रहे, आज देश के प्रमुख संस्थानों – आईआईटी, एनआईटी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों – में अध्ययनरत हैं।

स्कूल-कोचिंग का समन्वय बना ताकत
सेल्सियस से जुड़े स्कूलों ने कोचिंग टाइमटेबल को ध्यान में रखते हुए अपने समय में लचीलापन दिखाया है। इससे छात्र स्कूल की पढ़ाई, प्रैक्टिकल्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को बिना किसी परेशानी के एक साथ जारी रख पा रहे हैं।

विशेषज्ञ फैकल्टी और व्यक्तिगत मार्गदर्शन
संस्थान में पढ़ाने वाले सभी शिक्षक स्वयं इंजीनियर या डॉक्टर हैं और अपने-अपने विषयों के विशेषज्ञ हैं। विद्यार्थियों को नियमित टेस्ट, डाउट क्लासेस, पर्सनल गाइडेंस और मेंटरशिप जैसी सुविधाएं दी जाती हैं, जिससे वे तनावमुक्त होकर पढ़ाई कर सकें।

जयपुर में भी शुरुआत, त्रिवेणी पुलिया पर नई ब्रांच शुरू
अजमेर की दोनों ब्रांचों के साथ-साथ अब जयपुर के त्रिवेणी पुलिया स्थित गोपालपुरा बाइपास पर भी सेल्सियस इंस्टीट्यूट की नई ब्रांच में नीट व जेईई के नए बैच आरंभ हो चुके हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading