latest-newsदेशराजस्थान

राजस्थान रोडवेज में जल्द जुड़ेंगी 300 नई बसें

राजस्थान रोडवेज में जल्द जुड़ेंगी 300 नई बसें

शोभना शर्मा। राजस्थान रोडवेज यात्रियों को अधिक सुरक्षित, किफायती और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 300 नई बसों को बेड़े में शामिल करने जा रहा है। रोडवेज प्रशासन ने इसके लिए चैसिस खरीदने का आदेश भी जारी कर दिया है। इस योजना के तहत 288 ब्लू लाइन सुपर एक्सप्रेस बसें और 12 सुपर लग्जरी एसी बसें राज्य के अलग-अलग रूट्स पर चलाई जाएंगी।

रोडवेज की चेयरपर्सन शुब्रा सिंह ने जानकारी दी कि ये बसें राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025 के अंतर्गत खरीदी जा रही हैं। इनका उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को तेज, आरामदायक और प्रदूषण रहित परिवहन सेवा देना है।

नई बसें बीएस-6 मानकों पर आधारित होंगी, जिससे प्रदूषण स्तर में कमी, ईंधन की खपत में बचत और तकनीकी खराबी के मामलों में गिरावट आएगी। अनुमान है कि जुलाई 2025 तक अधिकांश बसें संचालन में आ जाएंगी, जिससे यात्रियों को विशेषकर ग्रामीण और अंतरराज्यीय मार्गों पर बेहतर विकल्प मिलेंगे।

रोडवेज विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि पुरानी और तकनीकी रूप से अनुपयुक्त बसों को हटाकर इन नई बसों को शामिल किया जाएगा। इससे रोडवेज की परिचालन दक्षता और विश्वसनीयता दोनों में वृद्धि होगी।

जयपुर-दिल्ली मार्ग पर भी होंगे बदलाव

हाल ही में 1 मई से जयपुर-दिल्ली रूट पर वोल्वो बसों की सेवा बंद कर दी गई थी, जिसके बाद से इस रूट पर केवल डीलक्स बसें संचालित हो रही हैं। यात्रियों को इन डीलक्स बसों में अपेक्षित आराम नहीं मिल पा रहा था। इसी कारण अब इस मार्ग पर भी 12 नई बीएस-6 मानक की बसें चलाई जाएंगी, जो आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करेंगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading