मनीषा शर्मा। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर पत्थर गिरने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है और आठ लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा गौरीकुंड से तीन किलोमीटर दूर चिड़वासा में बने पैदल मार्ग पर हुआ, जब तीर्थयात्री केदारनाथ धाम की तरफ जा रहे थे और अचानक पत्थरों की चपेट में आ गए।
रुद्रप्रयाग डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट के नंदन सिंह रजवार ने इस हादसे की जानकारी दी है। फिलहाल, मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कुमाऊं क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट और गढ़वाल क्षेत्र के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 21 जुलाई को चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में ऑरेंज अलर्ट है। देहरादून समेत प्रदेश के बाकी जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।