latest-newsअजमेरराजस्थान

RPSC के 2 नए सदस्य बने, पद और गोपनीयता की ली शपथ

RPSC के 2 नए सदस्य बने, पद और गोपनीयता की ली शपथ

शोभना शर्मा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में बुधवार को दो नए सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया। नवनियुक्त सदस्य सुशील कुमार बिस्सु और डॉ. अशोक कुमार कलवार ने अजमेर स्थित आयोग कार्यालय में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष यू.आर. साहू मौजूद रहे और उन्होंने औपचारिक रूप से दोनों का स्वागत किया।

शपथ दिलाने का कार्य आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने किया। पदभार ग्रहण समारोह में दोनों सदस्यों के परिजन भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आयोग की सदस्य डॉ. मंजू शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था।

RPSC में सदस्य संख्या बढ़कर 10 हुई

नए सदस्यों के शामिल होने के बाद अब आयोग की सक्रिय सदस्य संख्या बढ़कर 10 हो गई है। वर्तमान में आयोग में कांग्रेस शासन के समय नियुक्त सदस्य डॉ. संगीता आर्य, लेफ्टिनेंट कर्नल केसरी सिंह राठौर, कैलाश चंद मीणा और प्रो. अयूब खान कार्यरत हैं। इसके अलावा बाबूलाल कटारा वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में निलंबित हैं।

राज्यपाल द्वारा हाल ही में तीन नए सदस्यों की नियुक्ति की गई थी, जिनमें से दो ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। फिलहाल आयोग में अभी भी दो पद रिक्त हैं, जिन पर शीघ्र नियुक्ति होने की संभावना है।

भर्ती प्रक्रियाओं को मिलेगी गति

आयोग में नए सदस्यों की नियुक्ति से भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। वर्तमान में आयोग पर कई अहम जिम्मेदारियां हैं, जिनमें रिक्त पदों की भर्ती, साक्षात्कार, पदोन्नति समितियों (DPC) का गठन और समीक्षा परीक्षाएं शामिल हैं।

विशेषकर RAS 2024 की मुख्य परीक्षा का आयोजन हो चुका है और अब परिणाम जारी होना बाकी है। ऐसे में आयोग के कार्यों को तेजी से निपटाने के लिए अतिरिक्त सदस्यों की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading