latest-newsअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदौसाराजस्थानसीकर

UDA में 172 स्टाफ का खाका मंजूर: 4 RAS, 1 ASP और 2 तहसीलदार

UDA में 172 स्टाफ का खाका मंजूर: 4 RAS, 1 ASP और 2 तहसीलदार

मनीषा शर्मा। उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) के लिए स्टाफिंग पैटर्न को नगरीय विकास विभाग (यूडीएच) ने प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। इसमें 172 पद निर्धारित किए गए हैं। यूडीए में पहले 3 RAS अधिकारी होते थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़ाकर 4 RAS कर दी गई है। इसके अलावा, एक एडिशनल एसपी, दो तहसीलदार और अन्य पद भी शामिल किए गए हैं।

यूडीए का इतिहास

उदयपुर नगर विकास प्रन्यास (UIT) को तीन साल पहले प्रमोट कर यूडीए बनाया गया था। पहले UIT का प्रमुख सचिव होता था, जो राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारी होता था। अब यूडीए का प्रमुख आईएएस कमिश्नर होता है। यूडीए के पहले कमिश्नर 2019 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल जैन बने, जिन्होंने 29 फरवरी 2024 को पदभार ग्रहण किया।

प्रमुख बदलाव और स्टाफिंग पैटर्न

  1. प्रशासनिक पद
    • एक सचिव (सीनियर RAS)
    • दो उपायुक्त (RAS)
    • एक भूमि अवाप्ति अधिकारी (RAS)
  2. इंजीनियरिंग विंग
    • निदेशक अभियांत्रिकी के पद पर एक अतिरिक्त मुख्य अभियंता
    • सिविल, बिजली, और पीएचईडी के कुल 41 पद
    • अधीक्षण अभियंता, एक्सईएन, एईएन, और जेईएन के विभिन्न पद शामिल
  3. लेखा विभाग
    • निदेशक वित्त और लेखाधिकारी
    • कनिष्ठ लेखाकार (7 पद)
    • सहायक लेखाधिकारी प्रथम (1 पद) और द्वितीय (3 पद)
  4. प्रवर्तन प्रकोष्ठ
    • एक एडिशनल एसपी
    • एक पुलिस निरीक्षक
    • एक उप-निरीक्षक
    • चार कांस्टेबल
  5. तहसील शाखा
    • दो तहसीलदार
    • भूमि अभिलेख निरीक्षक (2 पद)
    • पटवारी (6 पद)
  6. अन्य विभाग
    • निजी सचिव और मंत्रालयिक स्टाफ (69 पद)
    • कंप्यूटर अनुभाग (6 पद)
    • उद्यान अनुभाग (6 पद)

इंजीनियरिंग विंग की मजबूती

इंजीनियरिंग विभाग को और प्रभावी बनाने के लिए एक अतिरिक्त मुख्य अभियंता (निदेशक अभियांत्रिकी) सहित कुल 41 जनों की टीम होगी। इससे पेराफेरी के 100 से अधिक गांवों का विकास तेज गति से हो सकेगा।

प्रवर्तन प्रकोष्ठ का सुदृढ़ीकरण

नए स्टाफिंग पैटर्न में प्रवर्तन प्रकोष्ठ को मजबूत किया गया है। यहां एक एडिशनल एसपी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल होंगे, जो अवैध निर्माण और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे।

काम की गति में होगा सुधार

प्राधिकरण के अलग-अलग सेक्टर बनने और हर विंग में पर्याप्त स्टाफ होने से काम की गति में तेजी आएगी। पेराफेरी के गांवों का विकास भी प्राथमिकता में रहेगा।

यूडीए की वर्तमान स्थिति

अभी यूडीए में चेयरमैन संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी हैं। इस पद पर अभी तक कोई राजनीतिक नियुक्ति नहीं हुई है। नए स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार जल्द ही नियुक्तियां की जाएंगी।

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading