मनीषा शर्मा अजमेर। लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के लिए अजमेर में 26 अप्रैल को मतदान होने वाला है। इसके लिए 17 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पेश किया था लेकिन सोमवार को नाम वापस लेने के अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया इसके बाद अब चुनावी तस्वीर साफ हो चुकी है।
14 उम्मीदवार होंगे अजमेर के सियासी मैदान में
नामांकन वापसी के अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों असलम खान पठान, देवेंद्र सिंह राठौड़ और धर्म सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया। तीन उम्मीदवार निर्दलीय थे। उनके नाम वापसी के बाद मैदान में बीजेपी और कांग्रेस सहित 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।
यह है उम्मीदवारों की फाइनल सूची
1. भागीरथ चौधरी – भारतीय जनता पार्टी
2. रामचंद्र चौधरी – इंडियन नेशनल कांग्रेस
3. रामदेव – बहुजन समाज पार्टी
4. जितेंद्र बोयत – आजाद समाज पार्टी कांशीराम
5. मुकेश गैना – भारतीय युवा जन एकता पार्टी
6. रामलाल – अखिल भारतीय आमजन पार्टी
7. शहाबुद्दीन – नेशनल फ्यूचर पार्टी
8. प्रेमलता – निर्दलीय
9. भंवरलाल सोनी – निर्दलीय
10.युसूफ – निर्दलीय
11. विश्रामबाबू – निर्दलीय
12. सत्यनारायण माली – निर्दलीय
13. सुरेंद्र सिंह राणावत – निर्दलीय
14. दया मोहन गर्ग – निर्दलीय