मनीषा शर्मा। जयपुर में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत 1245 लीटर घी की खैप को सीज किया है। यह घी इंदौर से इंटरसिटी ट्रैवल्स की बस में जयपुर लाया गया था। जब इस खैप की जानकारी मिली, तो पोलोविक्ट्री स्थित ट्रेवल्स कंपनी के ऑफिस पर टीम ने छापा मारा। सीज किए गए घी के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं, और टीम को घी के अमानक और घटिया होने की आशंका है।
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि यह घी मदर चॉइस और मिल्क क्रीम ब्रांड का था, जिसे लोकल बाजारों में सप्लाई के लिए ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था। इस कार्यवाही में जयपुर सीएमएचओ डॉ. विजय सिंह फौजदार और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि दो महीने पहले जून में भी इसी ब्रांड का घी पकड़ा गया था, जिसे अमानक पाया गया था।