मनीषा शर्मा, अजमेर।
राजस्थान में 111 कैंडिडेट्स को राजस्व मंडल ने नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के तहत की गई है। इन सभी कैंडिडेट्स को 2 साल के प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा।
प्रशिक्षण और परीक्षा:
- सभी 111 अभ्यर्थियों को 6 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण अजमेर के राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (आरआरटीआई) में होगा।
- प्रशिक्षण में 27 मई से 43 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण, 9 जुलाई से एक महीने का भू-प्रबंधन प्रशिक्षण, 8 अगस्त से 43 दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण, 20 सितंबर से कृषि प्रशिक्षण, 5 अक्टूबर से 49 दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण (तहसीलों में) और 23 नवंबर से सात दिवसीय परीक्षा की तैयारी और परीक्षा शामिल होगी।
- प्रोबेशन पीरियड के दौरान, सभी कैंडिडेट्स को विभागीय परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा।
महत्वपूर्ण बातें:
- 27 मई को सुबह 9:30 बजे से आरआरटीआई अजमेर में प्रशिक्षण शुरू होगा।
- उपस्थिति की तारीख ही कार्यग्रहण की तारीख मानी जाएगी।
- जो कैंडिडेट्स आधारभूत पाठ्यक्रम पहले से उत्तीर्ण कर चुके हैं, उन्हें इसकी अंकतालिका कार्यग्रहण के समय आरआरटीआई अजमेर में जमा करनी होगी।
- हाजिरी नहीं देने वाले कैंडिडेट्स की नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी।
यह नियुक्ति राजस्थान में नायब तहसीलदार के पदों की कमी को पूरा करने में मददगार होगी।