मनीषा शर्मा। अजमेर के माखूपुरा इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित कांता कॉटन जूट फैक्ट्री के गोदाम में सोमवार रात भीषण आग लग गई। आग रात करीब 9 बजे शुरू हुई और इसमें लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग इतनी विकराल थी कि इसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों को बुलाया गया। करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
आदर्शनगर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि आग लगने के समय गोदाम में बड़ी मात्रा में कॉटन, जूट और अन्य ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, जिससे आग ने तेजी से फैलकर विकराल रूप धारण कर लिया। आस-पास की फैक्ट्रियों से पानी का छिड़काव करके आग को नियंत्रित करने की कोशिश की गई, लेकिन आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाना पड़ा।
आग बुझाने के बाद जेसीबी मशीन की मदद से जले हुए सामान के ढेर को खंगाला गया और उसमें पानी का छिड़काव किया गया। फैक्ट्री के मालिक नंद किशोर धनवानी, जो अजमेर के धोलाभाटा के निवासी हैं, नुकसान का आकलन कर रहे हैं, लेकिन प्रारंभिक अनुमान में लाखों रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है।