कोटाकोटा

कोटा आईएमए की नई टीम बनी:डॉ. अमित व्यास अध्यक्ष, डॉ दर्शन गौतम सचिव, उपाध्यक्ष पद पर डॉ केवल कृष्ण डंग निर्वाचित

कोटा आईएमए की नई टीम बनी:डॉ. अमित व्यास अध्यक्ष, डॉ दर्शन गौतम सचिव, उपाध्यक्ष पद पर डॉ केवल कृष्ण डंग निर्वाचित

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोटा शाखा (आईएमए) के चुनाव रविवार को हुए। जिसमें सर्वसम्मति से डॉ. अमित व्यास को आईएमए कोटा का अध्यक्ष निर्वचित किया गया है। जबकि डॉ.दर्शन गौतम को सचिव व उपाध्यक्ष डॉ. केवल कृष्ण डंग, संयुक्त सचिव डॉ. कौशल गौतम, डॉ. रमेश मालव को बनाया गया। कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ दीपक गुप्ता को निर्वाचित किया गया। डॉ. व्यास को अध्यक्ष बनने पर कोटा शहर के प्रमुख डॉक्टर्स ने माला पहनाकर उनको सम्मानित किया। डॉ. अमित व्यास ने कहा कि डॉक्टर्स की हरसंभव मांग को उचित मंच पर उठाया जाएगा। आगामी समय में सेमीनार के माध्यम से आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जाएगी। सामाजिक सरोकार के काम कराए जाएंगे। सचिव डॉ. दर्शन गौतम ने कहा कि आईएमए द्वारा सभी को साथ लेकर काम किया जाएगा। आईएमए हॉल में आयोजित कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिसमें कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ अभिलाषा किंकर, डॉ. तनय शर्मा, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. योगेश कुमार गौतम, डॉ. शिल्पी राठौर पटेल को बनाया गया। स्टेट वर्किंग कमेटी में डॉ. सुनीता योगी, डॉ.राहुल देव अरोड़ा, डॉ.नवनीत कुमार नागर, डॉ.रवि वाया, डॉ. वरुण मालू, डॉ.रितेश जैन, डॉ.राजश्री दीपक गोहदकर, डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर, डॉ. मीनाक्षी शारदा, डॉ अनुराग मेडतवाल डॉ. राजकृष्ण गोयल को बनाया गया। इसी तरह सेंट्रल वर्किंग कमेटी में डॉ. संजय कुमार गुप्ता, डॉ अमित देव, डॉ. मोहन मंत्री, डॉ नवनीत बागला, डॉ.वीरेश वीरवाल, डॉ एचएन मखीजा, डॉ विजय न्याति, डॉ. कौशल माहेश्वरी, डॉ. एडी खिलजी, डॉ जुजर अली, डॉ राजेंद्र चंदेल, डॉ. जेके सिंघवी, डॉ. अविनाश बंसल को बनाया गया।

  • संस्कृति द स्कूल अजमेर ने 22वां स्थापना दिवस मनाया

    संस्कृति द स्कूल अजमेर ने 22वां स्थापना दिवस मनाया

    अजमेर। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्कृति द स्कूल ने गुरुवार को अपना 22वां स्थापना दिवस भव्य और उद्देश्यपरक तरीके से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। विद्यालय की प्राचार्या मनीषा जोहरी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूल परिवार ने प्रकृति…

  • संघर्ष से सफलता तक: श्वेता सिन्हा की प्रेरणादायक जीवन यात्रा

    संघर्ष से सफलता तक: श्वेता सिन्हा की प्रेरणादायक जीवन यात्रा

    जीवन कभी भी आसान नहीं होता, लेकिन अगर जज्बा हो तो हर अंधेरे में रोशनी की किरण जरूर मिलती है। कुछ ऐसी ही प्रेरक कहानी है श्वेता सिन्हा की, जिन्होंने बचपन से लेकर युवावस्था तक कई मुश्किल दौर देखे, लेकिन हर मोड़ पर खुद को संभाला और आज एक सफल प्रोफेशनल, लेखिका, मोटिवेशनल स्पीकर और…

  • डॉ. ज़िया ज़हरा ज़ैदी ने कैंसर से जूझ कर भी शिक्षा से नाता नहीं तोड़ा

    डॉ. ज़िया ज़हरा ज़ैदी ने कैंसर से जूझ कर भी शिक्षा से नाता नहीं तोड़ा

    शिक्षा, साहस और संकल्प का अद्वितीय संगम हैं डॉ. ज़िया ज़हरा ज़ैदी। प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान जितना गहन है, उतना ही प्रेरक है उनका जीवन संघर्ष। एक ओर जहाँ वे विद्यार्थियों के लिए ज्ञान का स्रोत बनी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने निजी जीवन में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते…

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading